विभिन्न संगठनों ने डॉ भीम राव की 134 वीं जयंती पर किया उन्हें याद.

सासाराम –जिले भर के विभिन्न संघ, संगठनों ने 134 वीं जयंती पर डॉ भीमराव को याद किया. किसी ने उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया, शोभायात्रा निकाला तो किसी ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर सम्मेलन कर रोशनी डाली. इसी कड़ी में भीम आर्मी ने शहर में शोभायात्रा निकाली.अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ जिला इकाई ने समाहरणालय गेट के समीप स्थित डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित किया, जिसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष सह जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू ने किया व संचालन संघ के जिला सचिव दिलीप कुमार ने किया. सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डीएम नवीन कुमार, एसपी विनीत कुमार, अपर समाहर्ता चन्द्रशेखर प्रसाद सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी ललन ऋषि, डीटीओ सहित अन्य पुलिस व प्रशासन के पदाधिकारियों व संघ के सदस्यों ने डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. इसके बाद बारी बारी से उपस्थित सदस्यों ने माल्यार्पण किया. वहीं माल्यार्पण के बाद वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला. मौके पर चन्द्रमा प्रसाद, लालबाबू राम, देवेन्द्र कुमार राम, वकील राम, अंकुर कुमार, जनार्दन राम, सकलदेव राम, डॉ बबन राम, सुभाष कुमार, अरविन्द कुमार आनन्द, मुखलाल राम, लक्ष्मण राम, अनिल कुमार, मुन्ना कुमार, बबन राम, दीनबन्धु राम, अरुण कुमार, नन्द कुमार रवि, शिवकुमार राम, राजेश कुमार सहित अन्य संघ के सदस्यों, कर्मचारियों, शिक्षकों, विकास मित्र, शिक्षा सेवक एवं चिकित्सा सहित विभिन्न विभागों के कर्मियों तथा अंबेडकर हॉस्टल के छात्रों ने माल्यार्पण करते हुए डॉ भीम राव अंबेडकर का नारा लगाया.
उधर, राष्ट्रीय समानता दल जिला इकाई के कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय गेट समीप स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर मार्ल्यापण किया. समानता दल के प्रदेश अध्यक्ष परमानंद सिंह कुशवाहा ने कहा कि बाबा साहेब आजीवन शोषित-दलित व वंचित समाज के लिए संर्घष करते रहे. उनके संघर्षों के बदौलत ही आज वंचित समाज को अपनी बात खुलकर रखने सहित अन्य कई हक व अधिकार मिले हैं. मौके पर दल के मुख्य सचिव धर्मेन्द्र कुशवाहा, जिला संयोजक जोखन राम, पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव रंजन मौर्य, वीर बहादुर सिंह, दिनेश्वर शर्मा आदि मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!