बड़े ही धूम धाम से मनाया गया अंबेडकर जी की जयंती।

कलवारी थाना रिपोर्टर अखिलेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट।
गायघाट – नगर पंचायत गायघाट के शिक्षा शक्ति सदन में भारत रत्न डा० भीम राव अम्बेडकर का 134वॉ जयन्ती शहर से लेकर गांव तक बड़े ही धूम धाम से मनाया गया कई जगहों पर प्रभात फेरी भी निकाली गई.पूर्व विधायक रवि सोनकर ने अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर पूर्व विधायक ने बाबा साहेब के जीवन परिचय पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने जाति, धर्म, वर्ग से ऊपर उठकर समानता के साथ सामाजिक उत्थान के जो कार्य किए हैं उन्हें पीढ़ियां याद रखेंगे। उनका कहना था कि न्याय बंधुता, समता और स्वतंत्र समाज ही मेरे आदर्श है। बाबा साहब सभी के लिए आदर्श थे उनके कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएं जिससे समाज को एक नई दिशा और दशा मिल सके।

शिक्षा शक्ति सदन के संस्थापक बालकृष्ण त्रिपाठी कहा की बाबा साहेब द्वारा दलित शोषित पिछड़ों के उत्थान के लिए किए गए कार्यों की प्रसंशा की उन्होंने कहा कि संविधान के निर्माता बाबा साहेब ने समाज सुधार के लिए जो अवधारणा परिकल्पनाए एवं अनुच्छेद दिए गए हैं उससे समाज में समानता का अधिकार लोगों को मिला है। उन्होंने कहा कि मानव की मानव से जो समानता की परिकल्पना बाबा साहेब ने की थी वह साकार हो रही है यह संविधान की देन है कि उस में दिए गए अधिकारों से हमें समानता मिली है।इस अवसर पर मनीष त्रिपाठी, दुर्गेश अग्रहरि, प्रदुम्म शुक्ला, प्रेम प्रकाश चौधरी, महेश सोनकर, विजय शर्मा, बजरंगी शर्मा, सहित अन्य कार्यकर्तागण भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!