मझिआंव स्थित राधाकृष्ण मंदिर में स्थानीय रामभक्तो एवं रामनवमी कमिटी की बैठक कर निर्धारित की गई जुलुस की तथ्य।

ATH न्यूज़ 11 से दीपिका की रिपोर्ट।

मझिआंव/गढ़वा:- रामनवमी पूजा के अवसर पर भव्य रथ के साथ जुलूस निकाले जाने को लेकर स्थानीय राधा कृष्ण मंदिर परिसर में राम भक्तों की बैठक संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता मंदिर के महंत बाबा केशव नारायण दास ने किया। बैठक में स्थिति परिस्थितियों को ख्याल रखते हुए सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया। जिसमें 15 अप्रैल 2024 सप्तमी के दिन राम भक्तों द्वारा मोटरसाइकिल जुलूस निकाला जाएगा। इसके बाद 17 अप्रैल 2024 को रथ के साथ भव्य जुलूस निकाले जाने का निर्णय लिया गया है। जुलूस स्थानीय राधा कृष्ण मंदिर से निकाला जाएगा। जो ब्लॉक रोड, लोहरपूरवा, रेसुवा,आमर, बकोइया, चीरकुटही, खजूरी, से वापस होते हुए बाजार मुख्य पथ भ्रमण करते हुए मझीआंव खुर्द, गहेड़ी, दुबे तहले, चंद्री सहित नपं क्षेत्र के सभी छोटी-बड़ी सड़क मार्ग होते हुए पुण: राधा कृष्ण मंदिर में पहुंचकर वैदिक मंत्रोच्चारण के पश्चात समापन किया जाएगा। जुलूस के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्र व पारंपरिक हथियार भी भक्तों के साथ होंगे। इस दौरान बाजार परिक्षेत्र के चौक चौराहे पर स्थानीय व्यवसायों एवं अखाड़ा के कमेटियों के द्वारा जलपान की व्यवस्था कराई जाएगी। इस दौरान भाजपा नेता डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने राम भक्तों को ऊर्जा भरते हुए कहा कि आने वाला समय में और भव्य रूप से जुलूस निकाले जाने की तैयारी पर बल दिया। और कहा कि जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो। इसके लिए सभी को सचेत रहना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का अनुपालन भी करने की जरूरत है। बैठक में मुख्य रूप से राम भक्त सह भाजपा प्रदेश के कार्यकारिणी समिति के सदस्य डॉक्टर ईश्वर सागर चंद्रवंशी, नपं कार्यवाहक अध्यक्ष सुमित्रा देवी, रघुवर जानकी अखाड़ा के अध्यक्ष शिव सिंह, श्री राम जानकी अखाड़ा के अध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता, शिव शक्ति महाकाल अखाड़ा के अध्यक्ष संजीव सिंह सहित अन्य अखाड़ा के अध्यक्ष, एवं संजय प्रसाद कमलापुरी, पवन कुमार गुप्ता, अनीता देवी, पार्वती कुंवर, बीना देवी, परीखा विश्वकर्मा,पिंटू विश्वकर्मा, ब्रजेश पासवान, अशोक साह, भगवान तिवारी, अमित वर्मा, नीरज कमलापुरी, खुशी जयसवाल, बद्री प्रसाद, विनय सिंह, विनय पाठक, सच्चिदानंद सिंह, अर्जुन दास सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!