देव थाना परिसर में छठ पर्व,रामनवमी और ईद को लेकर शांति समिति की हूई बैठक.

देव से मो अरशद अली कि रिपोर्ट.

औरंगाबाद:- देव थाना परिसर में आज दिनांक 9/4/2024 को छठ पर्व,रामनवमी और ईद को लेकर शांति समिति कि बैठक की गई। इस बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष विकास कुमार ने किया। बैठक में थाना अध्यक्ष लोगों को अपील की की लोकसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हो इसका भी ख्याल रखना चाहिए शांतिपूर्ण तरीके से पर्व को मनाए। वहीं डी एसपी अमित कुमार ने राम नवमी, ईद, और देव में लगने वाली चैती छठ महापर्व को लेकर हर एक बिंदु पर चर्चा किया। और उन्होंने कहा कि देव में आए हुए छठ व्रर्तियो को किसी प्रकार की कष्ट नहीं होगा पुलिस प्रशासन हमेशा तत्पर रहेगी।चोरांटी नदी बनी कूड़ेदान -पढ़े खबर क्यों और कैसे? हर मोड़ पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी साथी स्थानीय लोगों की भी सहयोग की अपेक्षा जरूरी है फूड गाड़ियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर पुलिस को सूचना दे ताकि उस पर कार्रवाई की जाए कहा की रामनवमी और ईद पर्व लोग शांति तरीके से मनायें सौहार्दपूर्ण के माहौल में मनाए वहीं कोई दिक्कत हो तो उसकी सूचना थाने को तुरंत दे रामनवमी पर्व में डीजे साउंड का प्रयोग नहीं करना है। उसपर पूरी तरह से प्रतिबंध किया गया है। वही देव सीओ दीपक कुमार ने कहा कि छठ पर्व, रामनवमी और ईद पर्व त्यौहार शांतिपूर्व तरीके से मनाने की अपील की। इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!