मझिआंव थाना परिसर में हुई राम नवमी एवं ईद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक -पढ़े खबर विस्तार से।

 

ATH न्यूज़ 11 से दीपिका की रिपोर्ट।

मझिआंव /गढ़वा :-रामनवमी महापर्व को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश भगत ने किया। बैठक में मुख्य रूप से विभिन्न पूजा कमेटी के सदस्य, पंचायत प्रतिनिधि, विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों के अलावे दोनों समुदायों के गणमान्य लोग को शामिल हुए। वही नपं कार्यालय के कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार ने दोनों समुदाय के लोगों से रामनवमी महापर्व शांति व सौहार्दपूर्ण सद्भाव के साथ मनाने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान जुलूस को निर्धारित मार्ग से ही निकालने और समय सीमा के अंदर समाप्त करने की अपील की। कहा कि इस दौरान प्रशासन की सहभागिता रहेगी।

जबकि पुलिस विभाग के एस आई संजय मुंडा ने कहा कि अन्य त्योहारों की तरह यह त्योहार भी सभी लोग मिलजुल कर मनाएं। उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले गीत संगीत और शराब बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर भी किसी तरह का आपत्तिजनक पोस्ट नहीं डालने की बात कही। इस दौरान पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। वीडियो सतीश भगत ने कहा कि जिन कमेटी का लाइसेंस नहीं है। वैसे लोग इसे गंभीरता से लेते हुए थाना में आवेदन देकर सूचित करेंगे। कहा की डीजे साउंड पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। अगर कहीं कुछ मामला होता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस प्रशासन को देने की अपील की है। कहा की कहीं भी किसी तरह की अप्रिय घटना घटना की संभावना दिखती है या घटती है तो तुरंत सूचना प्रशासन को करें। उन्होंने निर्धारित सड़क मार्ग से ही जुलूस निकालने का निर्देश दिया है। तथा नए रूट से जुलूस नहीं निकालने का निर्देश दिया। जबकि कार्यवाहक नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी ने दोनों समुदायों से अपील कर कहा है कि रामनवमी पर्व महापर्व है। इसे सौहार्द पूर्ण माहौल में मनाने की जरूरत है। कहीं की किसी भी तरह का त्यौहार हो सभी लोग आपसी सद्भाव के साथ मनाए। मौके पर बाबा केशव नारायण दास,नपं कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार, कार्यवाहक नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी, भूतपूर्व मुखिया शेख अमरुदीन, मुखिया महताब आलम, मुखिया प्रतिनिधि इंदल सिंह, रमेश कुमार पासवान, संजय प्रसाद कमलापुरी,मारुत नंदन सोनी, अशोक कमलापुरी, विवेक सोनी, दीपक माली, मोहम्मद ताहिर खां , ख़ज़ाउद्दीन, मसीहुद्दीन खान, प्रकाश यादव, एवं पुलिस पदाधिकारी राजकुमार यादव,मोहम्मद नसीम अंसारी, आलोक कुमार, दिनेश चंद्र मांझी,मणिकांत मेहरा, अरुण कुमार रजक, मिथिलेश तिवारी, शंकर पासवान सहित कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!