धुरकी थाना प्रभारी ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लोगों को किया जागरूक।

गढ़वा धुरकी से एकबाल अंसारी के रिपोर्ट।


गढ़वा/ धुरकी:- पुलिस अधीक्षक गढ़वा के निर्देशानुसार आगमी लोकसभा चुनाव को लेकर धुरकी पुलिस ने शांतिपूर्ण और स्वतंत्र होकर मतदान करने के लिए धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने अपने पुलिस टीम के साथ शनिवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रत्येक बूथों पर बैनर लगाकर जागरूकता अभियान चलाया। वही जागरूकता अभियान के साथ प्रत्येक बूथों पर सुरक्षा के मद्देनजर उन्होंने डोर टू – डोर निरीक्षण भी किया।वही थाना प्रभारी ने राज्य के सीमावर्तीय गावों का भी जायजा लिया,वही थाना प्रभारी ने लोगो को जागरूक करते हुए कहा की सभी लोग स्वतंत्र होकर कर मतदान करें, किसी तरह का चुनाव के दौरान डर -भय नही रखें,किसी तरह का लालच में आकर मतदान न करें, मतदान स्वयं अपनी मन से करें,यदि कोई व्यक्ति या राजनीतिक दल के लोग डराता है या धमकी देता है तथा लालच देने की बात करता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को करें, पुलिस निश्चित रूप से करवाई करेगी,थाना प्रभारी ने कहा की पुलिस शांतिपूर्ण तरीके से और निर्भीक होकर मतदान कराने के लिए सदैव तत्पर है, थाना प्रभारी ने लोगों से कहा की चुनाव के दौरान अधिकतर राजनीति दल के लोग दारू -मुर्गा -नोट का प्रलोभन देकर आपका वोट का गलत इस्तेमाल कराने का कोशिश करेंगे ,लेकिन इस तरह का करने वाले लोगो से सतर्क रहने का अपील किया है.इस दौरान सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार राम सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!