संगीत के रंगो में रंगा बस्ती, मिथिला में राम खेले होरी …

थाना लालगंज से रामजीत चौधरी की रिपोर्ट।

ATHNEWS 11 GROUP बस्ती- जिले में पं0 ज्वाला प्रसाद संगीत सेवा संस्थान के बच्चों ने बड़े उत्साह उमंग के साथ रंगों के त्यौहार को संगीतमय तरीके से पूरे मंच पर रंग बिखर दिए।एक-दूसरे को अबीर- गुलाल लगाकर गले मिल जश्न मनाया। कार्यक्रम में होली के पारंपरिक गीतों पर शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

अवसर पर संगीत शिक्षक राजेश आर्य, प्रबंधक विनोद उपाध्याय, सचिव संतोष श्रीवास्तव, शिक्षिका ज्योति कुमारी ने बताया कि भारतीय संस्कृति में होली का त्यौहार फागुन मास की पूर्णिमा को मनाया। भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति में होली का त्यौहार प्रमुख त्यौहार हैं। इस अवसर पर हम सभी लोग अपने गिले शिकवे भूलकर एक दूसरे को रंग लगाकर गले लगाते हैं और आपस में खुशियों का इजहार करते हैं।

इस दौरान बच्चों ने होली गीत ‘मिथिला में राम खेले होरी’, ‘सखी होरी खेलन नहिं जाऊ’, ‘बम भोले हो लाल कहां रंगऊला पागड़िया’, ‘अवध नगरिया छायी रे बहारिया’, इसके बाद ज्योति कुमारी, आदित्य ने भी होली गीत प्रस्तुत किया और अंत में स्वरिशा और स्वरांग ने राग भीम प्रस्तुत कर कार्यक्रम को नई ऊँचाई प्रदान की।

पं0 ज्वाला प्रसाद संगीत सेवा संस्थान द्वारा आयोजित इस रंगोत्सव का कार्यक्रम सरस्वती वंदना से प्रारभ्भ हुआ। इसके बाद राग काफी को सृष्टि वर्मा, पंकज, शैलेष, आदर्श, रणविजय, नीलू, नव्या, शशि, अंशिका, अपर्णा, अन्वी, अन्जलि, पंखुड़ी मिश्र, स्वरिशा, प्रमोद, सदरे आलम, विकास, आशुतोष, सुधाकर, आशीष स्वरांग, भानु प्रकाश चौबे ने प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!