दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव समारोह हुआ सम्पन्न  —————

मनेंद्रगढ़/एम सी बी/छत्तीसगढ़- खबरें विस्तार से आपको बता दें की मौका था मनेंद्रगढ़ के रिंग रोड अवस्थित प्रसिद्ध दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव के आयोजन का और विद्यालय के होनहार छात्रों ने कला की विभिन्न विधाओं के अपने प्रदर्शन से ऐसा शमां बाँधा कि दर्शक दीर्घा में उपस्थित दर्शकगण कई बार अद्भुत, अविश्वशनीय, अकल्पनीय कहने से खुद को रोक नही सके। ”वसुधैव कुटुंबकम- वन वर्ल्ड वन फैमिली” की थीम पर आधारित इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि एस० ई० सी० एल० के हसदेव एरिया जी० एम० संजय मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही साथ एस० ई० सी० एल० के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं मनेंद्रगढ़ ए० डी० जे० आनंद प्रकाश दीक्षित भी समारोह में उपस्थित रहे। भगवान् के समक्ष दीप प्रज्जवलन तथा गणमान्य जनों को पुष्प गुच्छ भेंट किए जाने की औपचारिकता के उपरांत स्वागत गान की प्रस्तुति हुई और तत्पश्चात समारोह में विद्यालयी छात्र- छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति ऐसी प्रस्तुति दी कि दर्शक दीर्घा में बैठा हर व्यक्ति स्तब्ध रह गया।विद्यालय के चेयरमैन रमेश चंद्र सिंह वकील ने अपने संभाषण में ब्रांड डी० डब्ल्यू० पी० एस० की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए यह कहा कि यह विद्यालय बच्चों के उत्कृष्ट तथा समग्र विकास के लिए निर्मित किया गया है और आने वाले समय में इसे शिक्षा के उच्च कोटि तक ले जाया जाएगा। मुख्य अतिथि ने अपने संभाषण में छात्र-छात्राओं की प्रतिभा के चहुमुखी विकास के लिए विद्यालय की सराहना की। मुख्य अतिथि ने कहा कि आज का दिन स्पैरो डे के रूप में मनाया जाता है उन्होंने पर्यावरण और शिक्षा को एक दूसरे का पूरक कहा तथा बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम की भी भूरी- भूरी प्रशंसा की विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर बसन्त कुमार तिवारी द्वारा माता- पिता से उनके बच्चों के सही दिशा निर्देश पर आधारित शपथ ग्रहण करवाया गया तथा प्राचार्य द्वारा ही समारोह के अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया गया। विद्यालय की निदेशिका श्रीमती पूनम सिंह ने विद्यालय के छात्र- छात्राओं उत्तरोत्तर प्रगति पथ पर होने के लिए विद्यालय परिवार की ओर से अपने संकल्प एवं आगामी सत्र हेतु योजनाओं की बात कही।

ए टी एच न्यूज़ 11 से भूपेंद्र केवट की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!