कंपोजिट विद्यालय रमवापुर माफी में धूम धाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव।

संजय कुमार चौरसिया ब्युरो रिपोर्ट बस्ती।

बस्ती – विकास खंड बस्ती सदर के कंपोजिट विद्यालय रमवापुर माफी में वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया बतौर मुख्य अतिथि रहे जिला पंचायत सदस्य राम नरेश उर्फ धमालू चौधरी व विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे ग्राम प्रधान इंद्रा देवी एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अखिलेश कुमार मिश्र ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर किया । कार्यक्रम का संचालन आशुतोष शुक्ला ने किया वही विद्यालय की बच्चियों ने शानदार सरस्वती बंदना, देश भक्ति गीत, स्वागत गीत गाकर अतिथियों का मन मोह लिया। स्टेट लेवल का बालीवाल प्रतियोगिता खेल चुके विद्यालय के छः बच्चो को प्रशस्ति पत्र व मेडल पहना कर उनका हौसला अफजाई किया गया ।

कार्यक्रम को मुख्य रूप से मुख्य अतिथि राम नरेश उर्फ धमालू चौधरी, राघवेंद्र सिंह, संजय चौरसिया ने सम्बोधित करते हुए कहा की देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिये सदैव तत्पर रहें। उन्होंने सामाजिक एकता पर बल देते हुये कहा कि हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई से पहले हम सब भारतीय हैं। हमारी रंगों में भारतीयता का रक्त प्रवाहित होता है। विद्यार्थियों को अध्ययन के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति सचेत रहने को कहा। दूरस्थ अंचल में सीमित संसाधन के बावजूद महाविद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगिण विकास के लिय प्रयत्नशील है। महाविद्यालय के विकास में अधिक से अधिक जनसहयोग की आवश्यकता है।

प्रधानाध्यापक राम शंकर जयसवाल ने कहा कि बच्चे देश के भाग्य विधाता है। विद्यालय में वार्षिकोत्सव जैसे कार्यक्रम कराने से नौनिहाल बच्चो के अंदर छिपी हुई प्रतिभा निखर का बाहर आती है। इसलिए समय समय विद्यालय पर इस तरह का आयोजन किया किया जाना चाहिए। प्रधानाध्यापक ने कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की ।

इस वार्षिकोत्सव में आगंतुक श्याम सुंदर, राघवेंद्र प्रताप सिंह, संत प्रकाश मिश्र, अंबिका मिश्र, मनोहर, जवाहर, गोलू, अजय कुमार, संदीप कुमार, अकबर अली, मनीष आजाद, सचिन कुमार, अभिषेक राव, पवन कुमार मिश्र, मुन्ना सोनी सुनील कुमार गुप्ता एवं विद्यालय परिवार के सदस्य शबनम खान, श्रीमती छाया देवी, सीमा शुक्ला, अवलेंद्र सिंह पटेल, ओम प्रकाश, अनीता सोनी, चंदन किरन सिंह, दयाराम गौतम, राकेश कुमार, पीयूष मौर्य, अरविंद कुमार, अर्चना श्रीवास्तव, सुमन शर्मा, लक्ष्मी यादव, साधना गुप्ता, माधुरी शुक्ला, सुनीता भारती, पूजा सिंह, नंदनी मिश्रा, संजू, सीता कमला देवी, मीना देवी सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!