नन्हे नौनिहाल द्वारा दीक्षांत समारोह के अवसर पर  दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल मनेंद्रगढ़ में की गई  रंगारंग प्रस्तुति।

 

मनेंद्रगढ़/एम सी बी/छत्तीसगढ़ :-खबरें विस्तार से आपको बता दें कि दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के द्वारा नौनिहाल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया जहां सिर्फ तीन, चार, पांच एवं छः वर्ष के नन्हे नौनिहाल के ऐसे करतब, या कला की ऐसी विधाओं का प्रदर्शन, कि सामने वाला यह फर्क ही ना कर सके कि ये छोटे- छोटे नन्हे बच्चे हैं या मजे हुए परिपक्व कलाकार। मौका था मनेंद्रगढ़ स्थित दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के प्रांगण में किंडरगार्टन से दीक्षित होकर वर्ग प्रथम में जाने वाले नन्हे नौनिहालों हेतु दीक्षांत समारोह यानी ‘कॉन्वोकेशन डे’ के आयोजन का जहां मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय मिश्रा, एवं विशिष्ट अतिथि एडिशनल जज आनंद दीक्षित की उपस्थिति में विद्यालय के प्ले ग्रुप, नर्सरी, के जी प्रथम, के जी द्वितीय, के नन्हे छात्र छात्राओं ने ऐसा शमां बाँधा कि दर्शक दीर्घा में उपस्थित अभिभावकगण या अन्य अतिथि, हर कोई पूरी शाम अपलक गुजारने को मजबूर हो गया। उदाहरणस्वरूप पंजाबी किरदार के रूप में कर्मन सिंह चावला ने मुख्य अतिथि तक को भांगड़ा करने पर मजबूर किया तथा नन्हे छात्र मो० अल्तमश ने भारतीय सीने कलाकार शाहरुख खान के किरदार से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।

ए टी एच न्यूज़ 11 से भूपेंद्र केवट की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!