भभुआ में मिट्टी लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवार मजदूर को कुचला, हुई मौत.

भभुआ-सिकठी से बकाया वसूली कर लौटने के दौरान अखलासपुर बाईपास सड़क पर हुआ हादसा पुलिस ने घटना के शव को कब्जे में लेकर कराया पोस्टमार्टम भभुआ सदर. सोमवार को मुंशी के साथ बकाया वसूली कर लौट रहे बाइक सवार मजदूर को तेज रफ्तार में रहे मिट्टी लदे ट्रैक्टर चालक ने रौंद दिया.हादसे में बाइक सवार मुंशी सहित मजदूर बुरी तरह घायल हो गये. जिन्हें इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया.जहां इलाज के क्रम में मजदूर की मौत हो गयी.मृत मजदूर जलालपुर निवासी नन्दू विंद का बेटा 32 वर्षीय राजिंदर विंद बताया जाता है.जबकि ट्रैक्टर के धक्के का शिकार हुआ मुंशी सोनहन थानाक्षेत्र के सैथा गांव निवासी जयप्रकाश विंद बताया है जिसका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.हादसे के सम्बंध में बताया जाता है कि मृत मजदूर शहर स्थित हरिद्वार सिंह के छड़ सीमेंट की दुकान पर काम करता था.सोमवार सुबह वह मुंशी के साथ बाइक से बकाये की वसूली के लिये सिकठी गांव गया था.बकाया वसूल कर दोनों वापस दुकान पर लौट रहे थे.इसी दौरान अखलासपुर बाईपास पर उदासी देवी स्थित सकरे मोड़ पर तेज रफ्तार से मिटी लादकर आ रहे ट्रैक्टर के चालक ने दोनों बाइक सवारों को कुचल दिया और भाग निकला.हादसे के बाद दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गये. इस दौरान वहां मौजूद रहे लोगों द्वारा घायल हुए मुंशी व मजदूर को तत्काल इलाज के लिये सदर अस्पताल भेजा.जहां भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा था.लेकिन लगभग तीन घण्टे बाद इलाज के क्रम में ही मजदूर ने दम तोड़ दिया.मजदूर के दम तोड़ने के बाद मौके पर उपस्थित उसकी पत्नी सुनीता देवी सहित अन्य परिजन अस्पताल परिसर में ही दहाड़ मारकर रोने लगे.जिससे अस्पताल परिसर का माहौल भी गमगीन हो चुका.मृतक को एक बेटा व बेटी है.सदर अस्पताल में युवक के मौत पर उसके पिता का कहना था कि उसके ही कमाई से घर का खर्च चलता था.अब बेटा ही नही रहा तो घर कैसे चलेगा इसकी चिंता सताने लगी है.इधर,घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुची और शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम कराया और फिर शव परिजनों को सौंप दिया. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि परिजन मामले में आवेदन देंगे तो पुलिस धक्का मारकर भागने वाले चालक की जानकारी प्राप्त कर उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!