अवैध नर्सिंग होम के निचले तल पर चल रहा था मरीजों का इलाज और ऊपर चल रही थी दारू की पार्टी, पुलिस ने किया गिरफ्तार।

बिहार :-बगहा अनुमंडल अंतर्गत मधुबनी प्रखंड स्थित दहवा में अवैध रूप से संचालित हो रहे संजीवनी हॉस्पिटल की आड़ मे चल रहा था शराब का कारोबार .जिला सिविल सर्जन के निर्देश पर रविवार शिकायत मिलने पर अस्पताल को शील करने पहुंची जांच पदाधिकारियों की टीम के साथ पुलिस ने अस्पताल से शराब की खाली बोतल के साथ भर्ती बोतल को बरामद किया है . दरअसल, अस्पताल में निचले तल पर मरीजों का इलाज और ऑपरेशन किया जाता और ऊपरी तल पर शराब की पार्टी चलती थी . पुलिस ने छापेमारी के दौरान 3 बोतल भर्ती अंग्रेजी शराब व 50 खाली बोतल बरामद किया है . इस दौरान पुलिस ने मौके से एक युवक को भी गिरफ्तार किया है .

धनहा थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने बताया कि जिला सिविल सर्जन के निर्देश के आलोक में अवैध रूप से संचालित संजीवनी हॉस्पिटल को शील करने के लिए गठित स्वास्थ्य विभाग से जांच पदाधिकारियों की टीम में अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ के.बी.एन सिंह, डॉ तारिक नदीम व सीओ के साथ टीम अस्पताल को शील करने पहुंची थी . इसी क्रम में टीम के सदस्यो ने मरीज का ऑपरेशन से संबंधित आवश्यक उपकरण व अन्य सामान को जप्त किया वही पुलिस ने मौके से अंग्रेजी शराब के तीन बोतल किंग फिसर शराब व 50 बोतल शराब के खाली बोतल बरामद किया है . वही पुलिस ने मौके से बिट्टू चौबे नमक युवक को गिरफ्तार कर लिया वही पुलिस ने गिरफ्तार युवक के पास से एक प्रेस का आईडी कार्ड भी जप्त किया है .वही थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में थाना मे कांड अंकित कर गिरफ्तार युवक से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत बगहा भेज दिया है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!