डॉ एम आई हक ने मेड स्टार कार्डियो डायबिटीज सेंटर का फीता काट किया उद्घाटन।

मो अरशद अली कि रिपोर्ट।

औरंगाबाद:- शहर नवाडीह रोड में आज दिन रविवार को हॉस्पिटल का शुभारंभ सीता काट कर किया गया डायबिटीज़ एवं हृदय रोग से जुड़े मरीजों का सस्ता इलाज अब शहर में संभव है. आधुनिक सेवाओं से लैस क्लिनिक पटना कार्डियो डायबिटीज सेंटर का उद्घाटन औरंगाबाद शहर के नावाडीह रोड में किया गया. जिसमें पटना के मशहूर डायबिटीज एवं हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ एम आई हक के द्वारा औरंगाबाद जिले के लोगों के लिए सभा संबंध बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए या क्लीनिक डायबिटीज़ हृदय थायराइड बीपी माइग्रेन टीवी एवं पुरानी व जटिल रोगों के इलाज के लिए पूरी तरह से समर्पित है या क्लीनिक पटना के एन एस एम सी एस के सीनियर रेडी रेजिडेंट डॉक्टर एम आई हक ने कहा की मेरी कोशिश रहेगी की लोगों को आधुनिक चिकित्सा सेवा की पार्टी खर्चे में उपलब्ध कराएं यहां पर एक ही जगह पर सभी तरह के रक्त जांच एक ईसीजी इको व‌‌‌ अन्य हृदय रोग संबंधित जांच की सुविधाएं हैं. डॉक्टर हक ने कहा की इस क्लिनिक के माध्यम से गरीब व मजदूर लोगों को सस्ते इलाज व आवश्यकता अनुसार मुफ्त किंतु उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा देना ही इस क्लीनिक का मुख्य मकसद है इसके लिए यथासंभव प्रत्येक माह में एक बार चिकित्सा शिविर लगाने की योजना है डॉक्टर हक ने चिकित्सा सेवा के प्रति अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को महंगी व लाइलाज चिकित्सा की भांति को दूर करने स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने व अवैज्ञानिक सोच को दूर कर किसी भी बीमारी से मुक्ति संभव है जैसे सकारात्मक सोच विकसित करने के लिए कृत संकल्पित है इस मौके पर पटना रांची कोलकाता सहित अन्य कई राज्यों के चिकित्सक और जिले के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!