अब आप अपनी गाड़ी या बाइक से घूमेंगे थाईलैंड -पढ़े खबर कैसे ?

 

एटीएच न्यूज़ 11 :-कोलकत्ता से थाईलैंड वाया रोड ! आपको यकीन नहीं होगा कि 70% यह रोड बन भी चुका है। 1400 किलोमीटर लंबा यह हाइवे भारत-म्यंमार-थाईलैंड को जोड़ेगा। कोलकाता से सिलगुड़ी-कूचबिहार होते हुए बंगाल के श्रीरामपुर से यह रोड आसाम में प्रवेश करेगा वहां से दीमापुर ओर नागालैंड होते हुए मणिपुर की राजधानी इम्फाल पहुंचेगा। फिर मणिपुर-म्यंमार बॉर्डर मोरेह से यह म्यंमार को जोड़ेगा। म्यंमार के शहरों बागो-यांगून से होते हुए यह थाईलैंड पहुंचेगा। सोचिए ,,, आप अपनी गाड़ी य बाइकर अपनी बाइक से तीन कन्ट्रीज घूम लेंगे बिना हवाई सफर किए। ज्यादा से ज्यादा 1400 किलोमीटर के 20 से 25 घँटे लगेंगे , पर लांग ड्राइव के शौकीनों के लिए तो यह सफर रोमांच से भरपूर होगा। इस रोड को बनाने का असली मकसद नार्थ ईस्ट के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती देने के साथ भारतीय माल को सड़क मार्ग से वाकी एशियाई देशों तक पहुंचाना है ताकि चीन को टक्कर दी जा सके क्योंकि चायनीज़ माल से एशिया के बाक़ी देशों की मार्किट भरी पड़ी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!