आखिर कैसे हुई 10 वर्षीय बालक की मौत -पढ़े पूरी रहस्य को।

 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।

झारखंड:- गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत चटनियां पंचायत के ग्राम घोडदाग में दिनांक 08/03/2024 दिन शुक्रवार को कुआं में नहाने के दौरान 10 वर्षीय पुत्र आनंद कुमार यादव की मौत हो गई। वहीं जानकारी के अनुसार लगभग यह घटना 11:00 बजे दिन की बताई जा रही है वहीं मिली जानकारी के अनुसार सलगा पंचायत में उक्त निर्माणाधीन उक्त कुआं लालेश्वर यादव का है आनंद अपना कपड़ा नीला जींस हाफ पैंट उजाला शर्ट मैरून रंग का गंजी वह लाल रंग का चप्पल कुआं के समीप खोलकर रखा था ।परिजनों ने बताया कि आनंद अपने घर के बगल में निर्माणाधीन कुआं में नहाने के दौरान अचानक डूबने लगा जिससे बगल के ही राजा नाम के लड़के ने देखा वह घर वालों को सूचना दिया परिजनों द्वारा आनंद को कुएं से निकलकर रेफरल अस्पताल मझिआंव अस्पताल में ले जाया गया। तब तक काफी देर हो चुकी थी डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया । वहीं मझिआंव पुलिस की मदद से शव का पोस्टमार्टम कराकर शुक्रवार की ही देर शाम घर लाया गया जहां परिजनों के घर में चीत्कार से पुरा गांव में गमगीन का माहौल हो गया। मृतक का पिता सुरेंद्र यादव आंध्र प्रदेश में मजदूरी करने गए हैं जो अंतिम संस्कार तक नहीं पहुंच सके लड़के की मौत की खबर सुनकर चटनियां पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि लालू यादव सहित सैकड़ो लोग ने मृतक के घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!