इतिहास दोहरायेगा एस ई सी एल हसदेव की कहानी,लंबे अंतराल से एक ही जगह जमे हुए हैं अधिकारी.

मनेंद्रगढ़/एम सी बी/छत्तीसगढ़ — सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार एस ई सी एल हसदेव क्षेत्र में या कहें कि पूरे एस ई सी एल में लंबे समय से एक ही जगह अधिकारी जमे हुए हैं ट्रांसफर न होने का क्या राज है क्या कारण है की ट्रांसफर होने के बाद भी ट्रांसफर रुकवा दिया जाता है क्यों, ऐसा इसलिए कि सारे सिस्टम को करप्ट करने वाले अधिकारियों के खिलाफ न तो आज तक कोई एक्शन लिया गया और न ही कोई कारवाई की गई ऐसा ही एक मामला खोंगापानी वेस्ट जे डी का है शिफ्ट मैनेजर एन के सिंह जी का है जो कि ठेका मजदूरों को प्रताड़ित करने एवं उनका शोषण करने में महारत हासिल की है रिपोर्ट के मुताबिक ठेका मजदूरों से अभद्रता एवं उन्हें डराना धमकाना ठेका मजदूरों का ड्यूटी बंद करने की खुलेआम धमकी देना आखिर क्यों हसदेव प्रबंधन मेहरबान है इन पर की बार बार ट्रांसफर होने के बाद भी ट्रांसफर रुक जाता है इससे तो यह प्रतीत होता है कमीशन खोरी के धंधे में कमीशन एजेंट का किरदार बड़ी इमानदारी से निभा रहे हैं इसलिए हसदेव प्रबंधन इन पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान है। ठेका मजदूरों के द्वारा पी एमओ कार्यालय से मांग की गई है कि हसदेव क्षेत्र में कमीशन खोरी में लिप्त दोषी अधिकारियों के खिलाफ निष्पक्ष जांच कराने एवं कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का कष्ट करें।

ए टी एच न्यूज़ 11 से भूपेंद्र केवट की रिपोर्ट.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!