रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों का मोबाइल चोरी करने की योजना बनाने वाला गिरोह हुए गिरफ्तार।

 

संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।

ATHNEWS11group:-दिनांक:-02/05/24
रेल क्षेत्र में अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध रेल पुलिस अधीक्षक, पटना के निर्देश पर “OPERATION CLEAN” के तहत मोबाईल चोरी, लैपटॉप चोरी, चैन स्नैचर, अटैची लिफ्टर, एवं अन्य अपराधों के विरूद्ध लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही आगामी लोकसभा आम चुनाव, के मद्देनजर अवैध शराब एवं मादक पदार्थ की तस्करी के विरूद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 01/05/24 गया रेलवे स्टेशन के पिलग्रीम प्लेटफॉर्म पर तीन व्यक्तियों को बैठकर आपस में बाते करते हुए पाया गया। पुलिस बल को शक होने पर पुछ-ताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। नाम-पता पूछने पर अपना-अपना नाम 01. राकेश सोनी 02. सन्नी कुमार मिश्रा एवं 03. शंकर मांझी उर्फ टकला बताया गया। तीनों व्यक्तियों का विधिवत तालाशी लिये जाने के कम में उन तीनों के पास से कुल 03 मोबाईल, 02 कैची, एवं 02 ब्लेड का टुकड़ा बरामद किया गया। उक्त सभी मोबाईल के बारे में पूछने पर बताया गया कि किसी यात्री का है जो चोरी किये है।

इस संबंध में रेल थाना गया कांड सं0-78/24, दिनांक-01/05/24, धारा-401,414 भा०८०वि० दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम :-

01. राकेश सोनी पिता देवीलाल सोनी, उम्र करीब 45 वर्ष, सा०-सोनार होली हटिया मोहल्ला,

शेरघाटी, जिला-गया। 02. शंकर मांझी उर्फ टकला उम्र 22 वर्ष पि०-स्व० बच्चु मांझी, सा०-खरखुरा चकटोली, थाना-डेल्हा, जिला-गया।

03. सन्नी कुमार मिश्रा पिता-धमेन्द्र मिश्रा उम्र करीब 20 वर्ष, सा०-बागेश्वरी मंदिर वार्ड नं0-04, थाना-डेल्हा, जिला-गया।

बरामद समानः-

03 स्कीनटच मोबाइल, 02 कैची, 02 ब्लेड का टुकड़ा। (कुल अनुमानित राशि लगभग 45,000/-रूपये)

टीम का नाम।

01. स०अ०नि० शिलाधर साह, रेल थाना गया।

02. 03. सि0/84 रंजीत कुमार, रेल थाना गया। सि0/65 निरज कुमार, रेल थाना गया।

04. सि0/476 उमेश कुमार, रेल थाना गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!