गर्मी की भयवता के मद्देनजर नगर पंचयात मझिआंव द्वारा घर घर पहुंचाई जा रही जल-पढ़े खबर विस्तार से।

 

ATH न्यूज़ 11 से दीपिका की रिपोर्ट ।

मझिआंव /गढ़वा :-भीषण गर्मी को देखते हुए दैनिक जागरण ने 29 अप्रैल को शीर्षक भीषण गर्मी में नदियों व तालाबों के साथ-साथ सुख रहे हलक की खबर प्रमुखता से प्रकाशित किए जाने पर नगर पंचायत कार्यालय ने इसे गंभीरता से लेते हुए गर्मी में जल संकट से बचने के लिए कमर कस ली है। एक ओर नगर पंचायत कार्यालय के विभिन्न वार्डों में खराब पड़े हैंड पंप को मरम्मत का कार्य जोरों पर चल रहा है। तो दूसरी तरफ नगर पंचायत कार्यालय के विभिन्न वार्डों में पेयजलापूर्ति के लिए चार टैंकरो के माध्यम से पेजलापूर्ति की व्यवस्था शुरू करा दी गई है। बताते चले की क्षेत्र में तापमान बढ़ता जा रहा है। सुबह से ही तेज धूप देखने को मिल रही है। बढ़ती गर्मी से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे लोगों को जल संकट की समस्या सताने लगी थी। जल संकट के कारण लोगों को दैनिक कार्य भी प्रभावित हो रहे थे। हर साल गर्मी के दिनों में जल संकट से निजात दिलाने के लिए नगर पंचायत कार्यालय के द्वारा जलापूर्ति की अतिरिक्त व्यवस्था किया जाता आ रहा है। इधर नपं कार्यालय के कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार ने इसे गंभीरता से लेते हुए नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में पेयजल की घोर समस्या का देखते हुए विभिन्न वार्डों में चार टैंकरों के माध्यम से पानी की व्यवस्था शुरू करा दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिन प्रत्येक टैंकर के द्वारा 10 टैंकर पानी की व्यवस्था कराने का लक्ष्य दिया गया है। प्रत्येक टैंकर से 10 टैंकर की पानी की व्यवस्था के तहत प्रत्येक दिन 2 लाख 40 हजार लीटर पानी की व्यवस्था विभिन्न वार्डों में जल संकट से निपटने के लिए शुरू करा दी गई है। कहा कि जिस वार्ड में पेयजल की घोर समस्या है। वैसे वार्डों में पेयजलापूर्ति के लिए टैंकर तत्काल भेजा जा रहा है। ताकि जल संकट से निजात दिलाया जा सके। इसके अलावे उन्होंने कहा कि नपं कार्यालय के द्वारा कार्य योजना के तहत जल संकट से निपटने के लिए कई इंतजाम किए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर खराब पड़े हैंड पंपों को सूचना के आलोक में तत्काल उसे बनवाया जा रहा है। उन्होंने शहरवासियों से अपील कर कहा है कि वार्डों में खराब पड़े हैंड पंप से संबंधित तत्काल कार्यालय को सूचित करें। उसे तुरंत बनवा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!