मेराल में मजदूरों के साथ किया गया वित्तीय साक्षरता की बैठक साथ दी गई साइबर सुरक्षा एवं बीमायोजना की जानकारी । 

 

ATH न्यूज़ 11 से दीपिका की रिपोर्ट ।
मेराल / गढ़वा :- आज दिनांक 19/04/2024 दिन शुक्रवार को ग्राम मेराल में सरकारी बिल्डिंग में कार्य कर रहे मजदूरों के साथ बैठक कर CFL कोऑर्डिनेटर गुरुदेव विश्वकर्मा द्वारा वित्तीय साक्षरता की जानकारी दिया गया जिसमें जनधन खाता, बीमा योजना, अटल पेंशन योजना साइबर क्राइम, के तौर तरीके एवं उसके बचाव पर जागरूक किया गया । उपस्थित मजदूरों को ऑनलाइन बैंकिंग सेवा के नाम पर जालसाजों के द्वारा लोगों को फ्रॉड किया जा रहा है बिना जानकारी के कुछ भी साझा ना करें जैसे पासवर्ड, एटीएम का 16 डिजिटल अंक सीवीवी नंबर इत्यादि की जानकारी ना दें अन्यथा आर्थिक जोखिम में पड सकते हैं ।उपस्थित मजदूरों के बीच आरबीआई का टोल फ्री नंबर उपस्थित लोगों को उपलब्ध कराया गया ताकि कभी भी कोई समस्या होने पर इसका उपयोग किया जा सके। मौके पर उपस्थित सीएफएल प्रशिक्षिका अंजू कुमारी के द्वारा बीमा योजना की जानकारी दी गई बीमा कराने हेतु उत्प्रेरित किया गया इस कार्यक्रम में 50 मजदूरों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!