ATHNEWS 11 :-गाजे बाजे के साथ निकली कलश शोभा यात्रा।

नगर बाजार से परवेज़ आलम की रिपोर्ट।

कलवारी – विकास खंड कुदरहा के तुरकौलिया गांव में गाजे बाजे के साथ निकली गई कलश शोभा यात्रा जिसमें सैकड़ो कन्याओं का समूह सिर पर कलश लिए धोबहट के सरयू घाट के लिए प्रस्थान किया कन्याओं का समूह सरयू के तट से जल भरकर पुनः संकट मोचन हनुमान मंदिर पर पहुंचा जहा कलश को स्थापित किया गया।

शनिवार को कुदरहा विकास खंड के ग्राम पंचायत तुरकौलिया गांव में नवनिर्मित संकट मोचन हनुमान मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए सैकड़ो कन्याओं का समूह सर पर कलश लिए डीह बाबा, काली जी के मंदिर, शिव मंदिर का भ्रमण करते हुए चकदहा, कलवारी, वैष्णोपुर होते हुए धोबहट के सरजू तट पर पहुंचा जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरकर पुनः कलश यात्रा संकट मोचन हनुमान जी के मंदिर पर पहुंचा जहां विधि विधान से कलश को मंदिर में स्थापित किया गया।

मुख्य अजमान मुख्य यजमान सुनील पांडे ने बताया कि शनिवार से संकट मोचन हनुमान जी के मंदिर पर अखंड रामायण का पाठ किया जाएगा पाठ समापन के बाद सोमवार को हनुमान जी के मंदिर में मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया है।

जहां पर रमेश पांडेय, कृपाशंकर मिश्र, बृजेश चौधरी, रामकरन, राम तीरथ, मनीषा, गीता, निर्मला देवी, ज्ञानमती, विनोद कुमार, लाल बहादुर शीला देवी, सुदामा देवी, लालमन पांडेय, सचिन पांडेय, सौरभ पांडेय, क्रांति देवी, राम रतन पांडेय, सूर्यमणि पांडेय, सचिन चौधरी, रामनाथ चौधरी, कमलेश उपाध्याय, राहुल उपाध्याय, प्रेमनयन पांडेय, आशुतोष चौधरी, अमित चौधरी, सहित अन्य ग्रामीण भी कलश यात्रा में शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!