औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी के समर्थन को ले बिहार के उपमुख्यमंत्री के अध्यछता में हुई एक बैठक। 

औरंगाबाद:-औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी सांसद सुशील कुमार सिंह के चुनाव में समर्थन को लेकर शहर के प्रमुख व्यवसाईयों का बैठक सरस्वती इन होटल में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के उपमुख्यमंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विधान पार्षद जीवन कुमार,मुख्य पार्षद उदय गुप्ता शामिल हुए कार्यक्रम का अध्यक्षता श्याम किशोर प्रसाद एवं संचालन पंकज वर्मा ने किया इस मौके पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार ने एक पॉलिसी बनाया है जिसमें 43 शहर का चयन किया गया है जिसमें एक शहर औरंगाबाद भी है. इस पॉलिसी के तहत शहर में विकास के मुख्य कार्य किए जाएंगे हमारी सरकार कानून का राज में विश्वास रखती इसमें कोई भी समझौता नहीं हो सकता बिहार से माफिया राज को समाप्त करना है वैसे माफिया जो गरीबों का जमीन हड़पने का कार्य करते हैं हमारी छोटी-छोटी बहनों के साथ अन्याय करने का प्रयास करते हैं ऐसे माफिया को नहीं छोड़ा जा सकता अभी पूरे देश मे चुनाव प्रकिया चल रही है चुनाव प्रक्रिया के बाद पूरी व्यवस्था को कड़ा किया जाएगा और सभी माफियाओं को जेल में डालने का कार्य किया जाएगा।

सांसद सुशील कुमार सिंह ने सभी लोगो को धन्यवाद और आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी का मजबूत उधमशीलता की भावना,ब्यवसायिक कौशल और आर्थिक विशेषज्ञता के साथ वैश्य समाज समुदाय प्रगति और समृद्धि को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।आप सभी लोगो का समाज के हर क्षेत्र में समाजसेवी के रूप में निभाने वाली भूमिका सराहनीय है।विधान पार्षद जीवन कुमार ने कहा कि समाज के विभिन्न क्षेत्रों में वैश्य समाज द्वारा दिए गए अमूल्य योगदान को सरहाना किया हम सभी लोगो को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत वाली सरकार को मजबूत बनाना है।कार्यक्रम के संयोजक पूर्व नगर परिषद प्रतिनिधि शिव गुप्ता एवं सभी लोगों ने आह्वान किया कि सांसद सुशील कुमार सिंह को अपार बहुमत से चुनाव जिताकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का कार्य करेंगे।इस कार्यक्रम में मुंद्रिका प्रसाद,कृष्णा गुप्ता उर्फ पिन्टू,भाजपा जिला उपाध्यक्ष सतीश सिंह,पंचायत समिति प्रतिनिधि दिलीप गुप्ता,बैजनाथ प्रसाद गुप्ता,लखन प्रसाद,राजू प्रसाद,राजकुमार लहरी,टीपू गुप्ता,ललन गुप्ता,वार्ड पार्षद रंजय अग्रहरी,अमित गुप्ता,जिला प्रवक्ता जितेन्द्र गुप्ता,जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र कुमार सिंह,आकाश गुप्ता,सौरभ राज,सोनू कुमार,कुंदन प्रकाश,राहुल गुप्ता,ज्ञानदीप,लूटन कुमार,सचिन सिन्हा,अंकित शौण्डिक,पिन्टू कुमार,कुणाल शर्मा,चंदन गोकुल,प्रकाश चौहान,पुरषोत्तम अग्रवाल,जीतू जैन,सत्येन्द्र कुमार गुप्ता,भोला वर्मा एवं प्रमुख ब्यवासाई लोग शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!