आपसी सौहार्द के साथ मनाएं रामनवमी और ईद उल फितर का त्यौहार:-प्रखंड विकास पदाधिकारी.

गढ़वा धरकी से एकबाल अंसारी के रिपोर्ट.

 

गढ़वा :- रामनवमी पर्व एवं ईद उल फितर त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए रविवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी जुल्फिकार अंसारी एवं सत्यम कुमार की अध्यक्षता में हुई। शांति समिति बैठक में सीओ सह बीडीओ जुल्फिकार अंसारी ने कहा कि हिंदुओं का पर्व रामनवमी पर्व में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम भगवान के जन्मोत्सव मनाया जाता है। साथ ही उन्होंने कहा कि भगवान राम के आदर्शों को व्यक्ति को अपने जीवन में उतारना चाहिए उन्होंने रामनवमी एवं ईद पर्व के बारे में विस्तार पूर्वक लोगों को बताया जुल्फिकार अंसारी ने यह भी बताया कि तेज आवाज के साथ डीजे साउंड पर पाबंदी होगी क्योंकि यह ध्वनि प्रदूषण का मुख्य कारण है हार्ट से ग्रसित रोगियों के लिए डीजे साउंड बहुत ही खतरनाक है। तेज आवाज में डीजे साउंड से व्यक्ति की जान चली जाती है।साथ ही सगमा एवं धुरकी प्रखंड के जनप्रतिनिधि मुखिया बीडीसी वार्ड सदस्य समाजसेवी सभी को रामनवमी एवं ईद उल फितर की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी उन्होंने इस पर्व को शांति एवं सौहार्द पूर्ण पूर्ण तरीके से दोनों समुदायों को मिलकर मनाने की अपील करते हुए हनुमान जी के भी जीवनी पर प्रकाश डाला। वहीं सगमा बीडीओ सह सीओ सत्यम कुमार ने कहा कि निर्धारित स्थान से ही जुलूस निकाले सोशल मीडिया पर अफवाहों पर ध्यान ना दें। वहीं थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने कहा कि सगमा एवं धुरकी प्रखंड के के लोगों को रामनवमी एवं ईद उल फितर की ढेर सारी शुभकामनाएं बधाई उन्होंने दोनों समुदायों को पर्व एवं त्योहार मनाने अपील करते हुए कहा कि कभी किसी प्रकार की कोई गलत अफवाह या भ्रमित करने वाली सूचना मिलती है तो उसकी जानकारी दें छोटी-छोटी बातों को लेकर उग्र होने की जरूरत नहीं है पुलिस सदैव आपके साथ है साथ ही उन्होंने कहा कि जुलूस में शामिल सभी सदस्यों का आई कार्ड होना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सादगी एवं भाईचारे का पर्व ईद उल फितर को शांतिपूर्ण एवं वातावरण में मनाए। शांति समिति बैठक का संचालन पूर्व मुखिया लक्ष्मण यादव ने किया। बैठक में उप प्रमुख धर्मेन्द्र यादव, सगमा पूर्व जिप सदस्य नन्द गोपाल यादव,एसआई सुनील कुमार राम,
इंद्रमणी जायसवाल, दामोदर जायसवाल ,बीडीसी कृष्णा सिंह ,श्याम किशोर विश्वकर्मा, धीरेन्द्र यादव,सगमा एवं धुरकी प्रखंड के सभी मुखिया एवं मुखिया प्रतिनिधि जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!