लोकसभा चुनाव को लेकर कांडी प्रखंड के सभागार में 90 बूथों का किया गया समीक्षा बैठक।

 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।

 

झारखंड:- गढ़वा जिले के कांडी कांडी प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ मोहम्मद आफताब आलम की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रखण्ड के सभी 90 बूथों की समीक्षा किया गया।बैठक में सभी मतदान केंद्रों पर मुख्यतः तीन सुविधाएं पानी ,बिजली व शौचालय की अद्यतन स्थिति पर चर्चा किया गया। बीडीओ ने उपस्थित हेडमास्टरों से कहा कि प्रखंड के सभी 90 बूथों पर एएम एस इन्सयोर्ड मिनिमम फैसेलिटी हो इसकी सुनिश्चितता आप सभी को करना है।बीडीओ ने सभी बूथों पर सभी सुविधा उपलब्ध है कि नही एक – एक कर बूथों की जानकारी प्राप्त किया।बीडीओ ने मतदान केन्द्र संख्या 47 व 48 उत्क्रमित मध्य विद्यालय अधौरा के मतदान केंद्र पर उपलब्ध व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा कि यह मतदान केंद्र प्रखंड के सभी 90 बूथों में श्रेष्ठ है।उन्होंने हेडमास्टर मोहम्मद गुलाम कादिर को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सब भी इन्ही की तरह अपने विद्यालय की व्यवस्था करें ताकि कोई देखे तो आपका संदेश अच्छा जाए।मध्य विद्यालय सड़की बूथ पर बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए तीन बिजली पोल की जरूरत हेडमास्टर ने बताया।प्रावि रामबांध में एक कमरे की दरवाजा ठीक करने का निर्देश दिया गया।अगर किसी मतदान केंद्र पर शौचालय में कोई कमी हो तो उसके लिए संबंधित मुखिया या प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी से संपर्क करने का निर्देश दिया गया।मतदान केंद्र प्रावि सलेया का सोलर प्लेट चोरी होने के बाद पानी की समस्या पर चर्चा किया गया व आवश्यक निर्देश दिए गए।मध्य विद्यालय राजा घटहुआँ के हेडमास्टर अलखदेव राम ने बताया कि विद्यालय में लगा जलमीनार अभी तक चालू नही किया गया है कि जानकारी दिया गया।बैठक में उपस्थित बीईईओ कैसर रजा ने भी सभी विद्यालय प्रधान से कहा कि किसी भी मतदान केंद्र पर अगर कोई कमी हो तो उसे शीघ्र दूर करने का निर्देश दिया।अंत मे बीडीओ ने कहा कि शीघ्र ही राज्य की टीम सभी मतदान केंद्रों की शोशल ऑडिट करेगी अतः मतदान केंद्र से जुड़ी कोई भी कमी को शीघ्र दूर कर लिया जाए।
बैठक में बीपीओ विरेन्द्र प्रसाद, जीपीएस शाहिद अंसारी,लेखापाल प्रदीप कुमार शुक्ला, बीआरपी सुनील कुमार,सीआरपी प्रभु राम,अरुण कुमार,धर्मेंद्र कुमार दुबे,मनोहर चौबे ,इरफान अंसारी,सुमंत राम,शिक्षक देवेंद्र कुमार तिवारी,श्रीकांत पांडेय,सुरेंद्र राम,परमेन्द्र राम,अजय कुमार सिंह,लव कुमार सिंह,मदन मोहन राम,सतीश पांडेय,रामेश्वर पाल,विनोद चंचल,पुरुषोत्तम कुमार द्विवेदी सहित कई लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!