मुखिया पर लगाया गया आरोप से बुनियाद व निराधार है-पढ़े खबर आखिर क्यों और कैसे?

गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।

 

झारखंड :- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बलियारी पंचायत के पंचायत सचिवालय के सभागार में दिनांक 01/04/2024 दिन सोमवार को पंचायत मुखिया प्रतिनिधि ललन कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। उन्होंने कहा की उप मुखिया पुरुषोत्तम कुमार रवि के द्वारा मुखिया चंदा देवी पर लगाया गया आरोप बिल्कुल निराधार व बे बुनियाद है। उन्होंने कहा की मेरे मोबाइल नंबर 8252732962 पर बीते 24 फरवरी को शाम लगभग ढाई बजे उप मुखिया ने 6299709044 से फोन कर 10 हजार रुपए का मांग कर रहे थे। मैंने बोला की मेरे पास नहीं है। इससे नाराज उप मुखिया द्वारा बोला गया की मैं वार्ड से उप मुखिया बना हुं। वार्ड मेरे हाथ में हैं। मैं कार्यकारणी नहीं होने दूंगा, न ही एक भी योजना कार्यकारणी में पारित होने दूंगा। उप मुखिया व वार्ड द्वारा बिना कार्यकारणी किए बिना पैसा की निकासी की गई है। जबकि लगाया गया आरोप निराधार व बेबुनियाद है, जो भी योजना किया गया है, वह योजना पहले की कार्यकारणी में पारित किया गया है और सभी योजना धरातल पर मौजूद है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह, गुड्डू दुबे, पिंकू दुबे, सचितानंद दुबे, धनंजय मेहता, मुकेश कुमार दुबे, नरेश कुर्मी, राहुल कुमार, निशांत कुमार दुबे उर्फ बब्लू दुबे, जिलानी राइन, पिंकू दुबे, राजेश दुबे, जेपी मेहता, सौरभ मिश्रा, सुनील मेहता, रोहित उर्फ गोलू सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!