राशन वितरक द्वारा कार्डधारी को उठा के पटकने का मामला आया प्रकाश में,एमओ ने दिया जाँच का अश्वासन । 

ATH न्यूज़11 से दीपिका की रिपोर्ट ।

बारडीहा (गढ़वा):- बरडीहा प्रखंड के सलगा पंचायत में संचालित अनीता स्वयं सहायता समूह के संचालक स्नेही यादव द्वारा अपने ही राशन कार्ड धारी मुकेश कुमार को उठाकर पटक दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में शनिवार को अनीता स्वयं सहायता समूह के दुकान पर राशन वितरण किया जा रहा था। इसी दौरान लेभरी गांव के कामेश्वर राम के पुत्र मुकेश कुमार सहित कई उसके पोषक क्षेत्र के लोग राशन लेने के लिए आए हुए थे। इधर इस संबंध में राशन कार्ड धारी युवक को उठाकर पीटे जाने पर जमकर हंगामा हुआ। इधर इस संबंध में राशन कार्ड धारी मुकेश कुमार ने बताया कि मैं अपने हिस्से का अनाज लेने के लिए राशन दुकान पर गए हुए थे। इसी बीच राशन मांग रहे थे। कहा कि स्नेही यादव पूर्व से ही काफी झुंझलाए हुए थे। और अपनी गुस्सा का इजहार करते हुए मुझे दुकान से धका देते हुए उठाकर पटक दिए। इसी बात पर दुकान पर मौजूद सभी कार्ड धारीयो ने हंगामा खड़ा कर दिया। इधर इस संबंध में राशन कार्ड धारी उर्मिला देवी, सोनी देवी, कलावती देवी, बुधनी देवी, गंगिया देवी, अनीता देवी, तहरुण बीवी सहित कई महिला पुरुष राशन कार्ड धारी ने बताया कि दुकान के संचालक स्नेही यादव द्वारा राशन की कटौती किया जाता है। और तो और पिछले कई महीने का खाद्यान्न आधा अधूरा वितरण कर पोस मशीन पर अंगूठा लगवाने का काम करते हैं। बताया कि एफसीआई गोदाम से राशन महीना चढ़ते ही उठते हैं और अंतिम महीने में राशन वितरण का काम करते हैं। इधर इस संबंध में क्षेत्रीय एमओ विजय राम ने बताया कि इस घटना की जांच कराई जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर दुकान के संचालक स्नेही यादव ने बताया कि दुकान पर बेवजह हंगामा किए थे। मैं उसे नहीं उठा कर पटका हूं। बल्कि बोरी में फंसकर गिर गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!