मझिआंव थाना परिसर में होली महा पर्व को लेकर हुई शांति समिति की बैठक कर दिये गये निर्देश । 

ATH न्यूज़ 11 दीपिका की रिपोर्ट ।

 

मझिआंव (गढ़वा) :-थाना परिसर में होली पर्व को लेकर थाना प्रभारी आकाश कुमार के द्वारा आयोजित शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता नपं कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार ने किया। बैठक मे उपस्थित लोगों को सबसे पहले लोकसभा चुनाव को लेकर आयोग द्वारा लागू की गई आदर्श आचार संहिता की नियमों की जानकारी दी गई। वहीं पुलिस इंस्पेक्टर गुलाब सिंह ने लोगों से सौहार्दपूर्ण तरीके से होली का त्यौहार मनाने की अपील करते हुए कहा है कि रंगों का त्यौहार होली भाईचारा स्थापित करने का त्यौहार है। उन्होंने सभी समुदाय के लोगों से होली त्यौहार शांतिपूर्ण एवं भाईचारगी की माहौल में मनाने की अपील की है। जबकि थाना प्रभारी आकाश कुमार ने कहा है कि थाना क्षेत्र के सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस की निगरानी रखी जाएगी। कहा कि अगर इस दौरान कोई भी अप्रिय घटना की सूचना मिले तो अभिलंब थाना को सूचित करें। कार्रवाई तुरंत की जाएगी। उन्होंने पिछले महीने थाना क्षेत्र के अखौरी तहले गांव के समीप हुई मारपीट घटना को पूर्णावृत्ति करते हुए कहा कि मारपीट की घटना में लोगों को पहचान कर ली गई है। पुलिस बराबर निगरानी रख रही है। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी वर्गों से अपील करते हुए कहा है कि थाना क्षेत्र में शांति काम करने के लिए मैं पूरी तरह आप लोगों के सहयोग से तैयार हूं। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र समेत ग्राम पंचायत के गांवों में अवैध शराब की बनाई एवं बिक्री जारी होने की सूचना बराबर मिल रही है। इस पर अभिलंब अंकुश लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शराब बिक्री एवं चुलाई करने वाले तथा शराब पीने वाले सभी अपराधी के श्रेणी में आते हैं। क्योंकि शराब सेवन कर घटना के अंजाम को देने का काम करते हैं। इसलिए अवैध शराब पर पूर्ण विराम लगाया जाएगा। उन्होंने विशेष का ग्राम पंचायत के मुखिया जनप्रतिनिधियों को नसीहत देते हुए कहा है कि अपने-अपने पंचायती क्षेत्र में सारी गतिविधियों की जानकारी ले। क्योंकि पिछले एक पखवाड़े पूर्व रामपुर पंचायत के जाहरसरई गांव के आसपास लहलाते अफीम की खेती को नष्ट किया गया था। क्या इसकी जानकारी जनप्रतिनिधि को तनिक भी नहीं मिली। जबकि कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार ने कहा कि होली त्यौहार नजदीक आ चुका है। मिलजुलकर इस त्यौहार को मनाएंगे। अगर किसी तरह की अनहोनी घटना की सूचना मिले तो फौरन थाना का सूचित करें। कार्रवाई की जाएगी। इसके पश्चात प्रशासन और शांति समिति की बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने एक दूसरे को अबिर गुलाल लगाकर बधाई दी। बैठक में मुख्य रूप से नपं कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार, पुलिस निरीक्षक गुलाब सिंह, थाना प्रभारी आकाश कुमार, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि प्रेम शंकर दुबे, विधायक प्रतिनिधि संजय प्रसाद कमलापुरी, मारुत नंदन सोनी, विवेक सोनी,पूर्व मुखिया शेख अमरुदीन, नेयाम अंसारी, जियाउल अंसारी, जितेंद्र प्रसाद यादव, मीनू दुबे, मुखिया प्रतिनिधि इंदल सिंह, शिक्षक अशोक कमलापुरी, सहित दोनों समुदाय के लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!