बीर बाबा चौहरमाल कल्याण समिति बैनर तले पासवान समाज की हुई बैठक मे लिया गया कुछ खास निर्णय ।

विश्रामपुर थाना से श्रवण कुमार रवि की रिपोर्ट ।

पलामू:-पांडू प्रखंड अंतर्गत दिनाक 20 मार्च 24 दिन बुधवार कूटमू ग्राम स्थित देवचंद पेट्रोल पंप के समीप बुधवार को वीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति के बैनर तले पासवान समाज की बुधवार को किया गया बैठक। अध्यक्षता एवं संचालन समिति के प्रखंड अध्यक्ष राम लखन पासवान ने किया। इसमें प्रमंडल और जिलास्तर के समिति के प्रमंडलीय अध्यक्ष सुनील पासवान,जिला अध्यक्ष संदीप पासवान सहित समिति समाज के कई प्रतिनिधि बैठक में पहुंचे थे।वहीं जिला संयुक्त सचिव रामनारायण पासवा़न, उटारी रोड के पूर्व प्रमुख एवं जिला संरक्षक रामसेवक पासवान के साथ पासवान समाज के जिला के विभिन्न के साथ कई प्रतिनिधि इस बैठक में पहुंचे थे।वहीं इस आयोजन के मुख्यरूप से सूत्रधार कुटमू निवासी सह प्रभारी संरक्षक चंद्रदेव मांझी ने बैठक के प्रारंभ में आगत लोगों का स्वागत कर मंचासीन कराया।
बैठक में पासवान समाज के संगठन का विस्तार करने, पंचायतस्तर तक संगठन को मजबूती प्रदान करने का निर्णय लिया गया।साथ ही इस संगठन से नारी शक्ति से जोड़ने तथा समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति तक उनकी जरूरत में सहयोग करने पर सहमति व्यक्त की गई। वहीं राजनीतिक विषय पर आपसी विमर्श करने के बाद,आगे 13मई को पलामू लोस क्षेत्र से पासवान समाज के योग्य प्रतिनिधि विष्णुदयाल राम को भाजपा के द्वारा लगातार तीसरी बार टिकट दिए जाने पर हर्ष ब्यक्त किया गया।साथ ही पूरी शक्ति लगाकर इस बार योग्य और कर्मठ प्रत्याशी बी डी राम को रिकॉर्ड मतों से उन्हें विजयी बनाने का फैसला किया गया।जिला अध्यक्ष संदीप पासवान के द्वारा आपसी भेदभाव भुलाकर भाजपा के घोषित पलामू लोस प्रत्याशी बी डी राम को चुनाव जीताकर पुनः संसद में भेजने के लिए खुले रूप से समर्थन कर ,उन्हें आसन्न लोस चुनाव में बड़ी जीत दिलाने के लिए कमर कस लेने का आवाह्न किया। प्रमंडलीय अध्यक्ष सुनील पासवान नें कहा कि पलामू सांसद के रूप में बी डी राम ने अपने कार्यकाल में सड़क,सिंचाई और पेयजल आदि बुनियादी समस्याओं के निराकरण के उल्लेखनीय कार्य किया है।संरक्षक चंद्रदेव मांझी ने कहा कि, पिछले दो चुनावों में हम लोगों ने बीडी राम जी का साथ दिया। इस बार भी पासवान समाज इनके साथ खड़ा है। पूरी तरह से लग कर संसदीय चुनाव में रिकॉर्ड जीत दिलाकर तीसरी बार उन्हें संसद में भेजेंगे।बैठक में महासचिव जवाहर पासवान,राजेश्वर पासवान,सतीश पासवान,अशोक पासवान,जयराम पासवान,सोमनाथ पासवान सहित कई लोगों ने बी डी राम को सर्वाधिक योग्य और कर्मवीर प्रत्याशी बताकर ,उनका समर्थन का एलान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!