क्या सदर अस्पताल परिसर में आदर्श आचार संहिता की नियम नहीं है लागू ?

सासाराम –आदर्श आचार संहिता लागू हुए 72 घंटा से अधिक हो गये. पूरे जिले में सरकारी भवनों से जनप्रतिनिधियों के पोस्टर उतारने का कार्य घोषणा के साथ ही शुरू हो गया था. समाहरणालय परिसर सहित अन्य स्थानों से 24 घंटे के अंदर पोस्टर हटा दिये गये, जो हटने लायक नहीं थे. उनपर सरकारी कर्मियों ने काला रंग पोत दिया. कुछ को ढंक दिये गये. वहीं किसी भी राजनीतिक पार्टी से जुड़ाव नहीं होने के बावजूद भी नगर निगम की मेयर काजल कुमारी और डिप्टी मेयर सत्यवंती देवी की यात्री शेडों से तस्वीर और नाम फाड़ कर हटा दिया गया.

मगर सदर अस्पताल परिसर में आज भी आदर्श आचार संहिता लागू नहीं है. सदर अस्पताल के ओपीडी भवन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और जनऔषधी केंद्र पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पोस्टर लगे हुए हैं. जबकि चुनाव आयोग के निर्देश पर डीएम ने 24 घंटे के अंदर सरकारी भवनों से और 48 घंटे के अंदर प्राइवेट भवनों से बैनर व पोस्टर हटाने का आदेश जारी किया था. इसको लेकर पूरे जिले में सरकारी कर्मियों ने अभियान चलाकर सड़कों से बैनर व पोस्टर को हटा दिया. लेकिन, सदर अस्पताल में अब भी बैनर व पोस्टर यथावत टंगे हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!