काराकाट, सासाराम व बक्सर लोकसभा क्षेत्र में एक जून को होगा मतदान-पढ़े खबर विस्तार से। 

सासाराम-सासाराम, काराकाट और बक्सर लोकसभा क्षेत्र में आम चुनाव के अंतिम चरण में एक जून को मतदान होगा और मतगणना चार जून को होगी. रोहतास जिले के सात विधान सभा क्षेत्र में से सासाराम, चेनारी व करगहर के मतदाता सासाराम लोक सभा क्षेत्र के लिए मतदान करेंगे. वहीं जिले के डेहरी, काराकाट व नोखा विधानसभा क्षेत्र के मतदाता काराकाट लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान करेंगे. एक विधानसभा क्षेत्र दिनारा के मतदाता बक्सर लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान करेंगे. राष्ट्रीय चुनाव आयोग ने शनिवार को अधिसूचना जारी की. अधिसूचना जारी होने के बाद जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवीन कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीआरडीए सभागार में प्रेसवार्ता कर जिले में होने वाले चुनाव और चुनाव की आचार संहिता की जानकारी दी. डीएम ने कहा कि शांतिपूर्ण और स्वच्छ मतदान के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है. चुनाव की लगभग तैयारी कर ली गई है. उन्होंने बताया अपने जिले में तीन लोकसभा क्षेत्र बक्सर, सासाराम और काराकाट है. काराकाट लोकसभा क्षेत्र के चुनाव के लिए सात मई 2024 को अधिसूचना जारी की जायेगी. 14 मई को नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि होगी. 15 मई को नाम निर्देशन पत्रों की संविक्षा होगी व अभ्यर्थी 17 मई अंतिम दिन तक नाम वापस ले सकेंगे. मतदान एक जून और मतगणना चार जून को होगी. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में नये मतदाता के रूप में 92562 जोड़े गये हैं. कुल 2243264 मतादाता हैं, जिनमें 1167192 पुरुष, 1076012 महिला और 60 थर्ड जेंडर हैं. डीएम ने कहा कि वर्ष 2019 के आम चुनाव में बिहार का मतदान प्रतिशत 57.37 रहा था, जिसमें रोहतास जिले का 49.64 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था. इस बार के चुनाव में मतदान के औसत को बढ़ाने के लिए मतदान केंद्र स्तर तक स्वीप गतिविधियां प्लान की गई हैं, जिसमें आंगनबाड़ी सेविका, विकास मित्र, जीविका दीदी, एएनएम, स्थानीय जनप्रतिनिधियों में विशेषत: महिला जनप्रतिनिधियों, स्वीप आईकॉन का सहयोग लिया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों का जायजा लिया गया है, जिसमें अबतक एक बूथ को शिफ्ट करने की बात हुई है. कोढरा के बूथ को रेहल में शिफ्ट करने पर विचार किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!