जिला महिला बाल विकास अधिकारी पर हुई अनावश्यक कार्यवाहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मजदूर संघ ने मुख्यमंत्री के नाम एम सी बी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन ——

मनेंद्रगढ़/एम सी बी/छत्तीसगढ़ — खबरें विस्तार से आपको बता दें कि महिला बाल विकास विभाग के जिला अधिकारी राजकुमार खाती के निलंबन रोकने की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ मनेंद्रगढ़ के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एम सी बी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन में बताया गया कि जिला अधिकारी राजकुमार खाती की कार्यशैली बहुत अच्छी है और इनके द्वारा हर कार्य में पारदर्शिता एवं निष्पक्ष रूप से किया जाता है.
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जिला महिला बाल विकास अधिकारी पर हुई अनावश्यक कार्यवाहीं, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ के द्वारा जुलाई, अगस्त 2022 में मिनी से मेन में पदोन्नति करने हेतु आवेदन दिया गया था परन्तु सहायक ग्रेड 2 महेश्वरी राजवाड़े के द्वारा उक्त फाइल को दबा दिया गया और प्रति कार्यकर्ताओं से 10000 रुपए की मांग की गई पैसा मिलने पर फाइल को ऊपर भेजुंगी इसके पश्चात जब उच्च अधिकारियों द्वारा फाइल मांगी गई तब इनके द्वारा फाइल को ऊपर भेजने से टालमटोल किया गया इसके पश्चात अक्टूबर 2023 में जब पदोन्नति 979 की सूची जारी हुईं तब उस सूची में मनेंद्रगढ़ परियोजना के एक भी आंगनबाड़ी का नाम नहीं था इस पर जब संबंधित कार्यकर्ताओं द्वारा संचनालय से संज्ञान लिया तब उनके द्वारा बताया गया कि आप लोगों की फाइल यहां नहीं आई है. इसके बाद जब जांच की गई तो यह तथ्य सामने आया की महेश्वरी राजवाड़े पैसा न मिलने की वजह कार्यकर्ताओं की फाइल दबा दी गई थी इसके पश्चात कार्यकर्ताओं द्वारा महिला बाल विकास परियोजना के जिला अधिकारी राजकुमार खाती और रायपुर संचनालय में भ्रष्ट कर्मचारी की शिकायत की गई शिकायत की जांच में महेश्वरी राजवाड़े को दोषी पाए जाने पर निलंबित की कार्रवाई की गई।
मामला अभी थमने का नाम नहीं ले रहा था ये तो और तुल पकड़ रहा था निलंबन से बौखलाई महेश्वरी राजवाड़े ने अपने राजनीतिक पहुंच का इस्तेमाल करके एक अच्छे अधिकारी राजकुमार खाती के खिलाफ अनावश्यक रूप से कार्यवाही करवा कर उन्हें निलंबित करा दिया गया जो कि जांच का विषय है ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों को कौन संरक्षण प्रदान कर रहा है इसके संबंध में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मजदूर संघ तथा पदोन्नति से वंचित रह कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एम सी बी कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से जिला अधिकारी महिला बाल विकास राजकुमार खाती के निलंबन निरसत करने एवं संबंधित कर्मचारी पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
ए टी एच न्यूज़ 11 से भूपेंद्र केवट की रिपोर्ट.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!