करवंदिया डीएफसीसी स्टेशन हुआ राष्ट्र को समर्पित तो इधर सासाराम स्टेशन पहुँचने पर बंदे भारत का हुआ भव्य स्वागत।

सासाराम-सासाराम जंक्शन पर मंगलवार से रांची से वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव प्रारंभ हो गया. मंगलवार की शाम करीब 3.58 मिनट पर वंदे भारत ट्रेन पहुंचा. सासाराम जंक्शन पर पहुंचने के बाद सांसद छेदी पासवान ने नारीयल फोड़ स्वागत किया. साथ ही ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर वाराणसी के लिए रवाना किया. वाक्या ऐसा था कि लोग वंदे भारत ट्रेन की एक झलक दीदार करने के लिए आतूर दिखे. कोई प्लेटफार्म पर तो कोई पटरी पर उतर कर सेल्फी ले रहे थे. वंदे भारत ट्रेन की ठहराव के बाद लोगों में अधिक उत्साह देखा जा रहा था. गुरुवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलने वाली वंदे भारत ट्रेन संख्या 20887 / 20888 नई सेमी वंदे भारत एक्सप्रेस सासाराम जंक्शन पर अप में 11.03 तथा डाउन में शाम 17.48 मिनट पर पहुंचेगी. जो यहां पर इस ट्रेन का ठहराव दो मिनट होगी.

रांची-वाराणसी के बीच मूरी, बोकारो स्टील सिटी व कोडरमा, गया, सासाराम तथा पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर रुकेगी. वहीं करवंदिया के पास बने डीएफसीसीआईएल के नए स्टेशन करवंदिया न्यू जंक्शन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से की. इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व राज्य सभा संसद गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना रेलवे की पहली प्राथमिकता है. देश के विकास में रेलवे की भूमिका सबसे अहम, जिसमें वह निरंतर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर रेललाइन के चालू होने से माल की ढ़लाई की में तेजी आ गई है और समय की भी बचत हो रही है. वहीं यात्री ट्रेनों के परिचालन में भी सुधार हुआ है. वहीं सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार रेलवे की आधारभूत संरचनाओं व संसाधन को विकसित करने का हर संभव प्रयास कर रही है. मौके पर सासाराम के पूर्व प्रखंड प्रमुख रामकुमारी देवी, करवंदिया स्टेशन के प्रबंधक उमाशंकर सिंह, डीएफसीसी के सहायक परियोजना प्रबंधक अजय कुमार, कनीय परियोजना प्रबंधक संकेत व दूरसंचार जयप्रकाश, कनीय परियोजना प्रबंधक सिविल अजीत कुमार, कार्यकारी परिचालन व व्यापार विकास मधुचंद्र, डीजीएम वित्त मनीष शेखावत, प्रधान ईटीसीसी दीपक कुमार, सासाराम के स्टेशन प्रबंधक कौशल किशोर पांडेय, आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील चंद्रवंशी, विजय सिंह, कमलेश सिंह, प्रभाकर तिवारी मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!