मझिआंव सी एच सी में अग्निशमन विभाग द्वारा कराई गई मॉकड्रिल । 

 

ATH न्यूज़ 11 से दीपिका की रिपोर्ट ।

मझिआंव /गढ़वा :- मझिआंव स्थित सी एच सी अस्पताल में झारखंड अग्निशमन के विभागीय प्रभारियों द्वारा मॉकड्रिल कराई गई । जिसमें प्रधान अग्निचालक स्वर्ण महतो एवं आलोक कुमार गौतम द्वारा सभी अस्पताल कर्मियों को आग लगने जैसे भयवाह दुर्घटना से कैसे बचा जा सकता है और कैसे अगजनी से जान -माल की रक्षा की जा सकती है इन सभी विषयो पर चर्चा की गई । बताते चलें की उनके द्वारा आगे यह भी बताया गया कि आग चाहे वह घर के रसोई गैस से लगे या कहीं भी शॉर्ट्सर्किट से लगे उनसे कैसे निपटना है , समझदारी से आग बुझाने वाली गैसों का उपयोग करने के बारे में बताया गया। मौके पर प्रखंड चिकित्सक प्रभारी गोविंद सेठ , प्रखंड चिकत्सा कार्यपालक पदाधिकारी रूबी तब्बशुम , लेखा प्रबंधक आलोक कुमार सिंह , सभी सी एच ओ , सभी ए एन एम ,सभी सहिया सहित सभी स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!