प्राचीन मंदिर बाबा भोलेनाथ के शिवालिंग पर किया गया भक्तों द्वारा जला अभिषेक -पढ़े खबर विस्तार से।

एटीएच न्यूज़ 11:-आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर जौनपुर जिले के केराकत कोतवाली अंतर्गत गोमती नदी के तट पर स्थित गोमतेश्वर महादेव मंदिर पर आज 08 मार्च 2024 को भारी संख्या में भक्तों की भीड़ में उमड़े श्रद्धालु जला अभिषेक करते हुए नजर आए । काफी भक्तों की भीड़ लगी रही दिन भर जिसमें शिव, नन्दी, भूत,प्रेत, हनुमान जी की एक झलक प्रस्तुत की गई, पुलिस प्रशासन की देख रेख में मेले मैं आए श्रद्धालुओं को कोई कष्ट ना हो कोई परेशानी ना हो जिसकी व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त प्रशासन की तरफ से की गई थी हर चौराहे हर मोड़ पर जिसे श्रद्धालुओं में कोई विघ्न कोई तकलीफ ना आए हर व्यक्ति के ऊपर पुलिस प्रशासन के लोग अपनी पैनी नजर रखे हुए थे ,कोई किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न होने पाए , मंदिर पर रंगारंग बिरहा का कार्यक्रम रखा गया था ,जो सुनने वह देखने के लिए भक्तो का भीड़ उमडी रही, इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति आती व जाती रही श्रद्धालुओं का मानना है शिव पुराण में आता है कि शिवरात्रि के समान पाप को मिटाने वाला दूसरा कोई व्रत नहीं है जिसको करनी मात्र से सब पापों का नष्ट हो जाता है शिवरात्रि का जागरण उपवास करना यानी आने वाले वर्ष भर में पाप दोष रोगों को भगाने की ताकत इकट्ठा करना है ।शास्त्रों के अनुसार महाशिवरात्रि को ग्रहण की स्थिति ऐसी होती है जिसमें मानव प्रणाली में एक शक्तिशाली प्राकृतिक लहर बहती है इस भौतिक अध्यात्मिक रूप से लाभकारी माना जाता है इसलिए महाशिवरात्रि को जप, तप ,व्रत ,उपवास और पूजा तपस्या में बिताने से अमिट पुड्यो की प्राप्ति होती है । आज हमारे ए.टी. एच.न्यूज चैनल के उत्तरी भारत संपादक – शंकर वर्मा व साथ में चंदवक थाना रिपोर्टर अखिलेश कुमार विश्वकर्मा द्वारा भी भगवान शंकर के शिवलिंग पर जल अभिषेक अर्पित किया गया । और भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना भी किया कि हमारा चैनल दिन दूना रात चौगुना आगे बढ़े हमारे पत्रकार बंधु छोटे से छोटे और बड़े से बड़े खबरों को बिना भय व डर से शासन प्रशासन व जनता के बीच में निष्पक्ष रूप से रखें ।

पत्रकार अखिलेश कुमार विश्वकर्मा संघ उत्तरी भारत संपादक शंकर वर्मा की रिपोर्ट ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!