युवा समाजसेवी ने आम जनता की बिजली परेशानी के निवारण हेतु पदाधिकारीयों को दिए आवेदन।

 

ATH, न्यूज़ 11 से दीपिका कुमारी की रिपोर्ट।

मझिआंव/गढ़वा:- मझिआंव के युवा समाजसेवी मारुत नन्दन सोनी ने दिनांक 13/042024 दिन शनिवार को जिला उपायुक्त शेखर जमूआर एवं अधीक्षण अभियंता से मिलकर नगर पंचायत क्षेत्र में नियमित रूप से बिजली उपलब्ध कराने के लिए आवेदन दिया। आपको बता दें कि विगत कुछ दिनों पुर्व 30/03/2024 को तेज आंधी तुफान आने के कारण लहलहे भगोडीह 220,kv संचारण लाइन के सात टावर ध्वस्त हो जाने के कारण विगत 14 दिनों से कांडी, मझिआंव, बरडीहा के ग्रामीणों को 24 घंटे में मात्र एक से दो घंटे ही बिजली मिल पा रहा है । जिससे इस भीषण गर्मी में आमलोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। साथ ही पेयजल की भी भारी समस्या उत्पन्न हो गई है, जबकि निकटवर्ती के निकायों यानी गढ़वा शहर सहित अन्य प्रखंडों में बिजली काफी बेहतर है।
तत्पश्चात् बिजली विभाग के पदाधिकारी वरीय प्रबंधक ई महेश्वर कुमार ने यह आश्वासन दिया के कल से बिजली को बढ़ाया जाएगा और टावर निर्माण कार्य पूरा होने पर नियमित बिजली आपूर्ति पूरी की जाएगी। वहीं मिल जानकारी के अनुसार हम आपको बताते चलें कि कुछ दिनों से प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीणों ने चर्चा का विषय बना हुआ है कि झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री के क्षेत्र में नियमित रूप से बिजली दी जा रही है और मझिआंव ,बिशनपुरा, कांडी, बरडीहा ,सहित कुछ अन्य क्षेत्र में बिजली एक से मात्र दो घंटा ही दी जा रही है ।इससे साथ जाहिर हो रहा है कि अन्य क्षेत्रों के साथ-सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। अगर 12 से 15 घंटा भी माझिआंव , कांडी , बरडीहा ,क्षेत्र को बिजली मिल जाता तो किसानों दुकानदारों सहित ग्रामीणों को भी इसका काफी लाभ मिलता लोगों ने कहा कि पुराना टावर पुराना पोल ठीक-ठाक है और आज से लगभग 5 साल पूर्व लगा टावर थोड़ी सी ही आंधी में बिल्कुल ध्वस्त हो गया यह सोचनीय विषय है। इधर बिजली विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार रेहंडम से आ रही है बिजली गढ़वा के क्षेत्रों में दिया जा रहा है इसलिए यहां नियमित रूप से लगभग 22 घंटे तक बिजली मिल रही है। और सोन नगर से आ रही बिजली रेलवे को मिल रहा है इससे अधिक होने के बाद ही माझिआंव, बिशनपुरा, बरडीहा, भवनाथपुर, सहित अन्य प्रखंड को बिजली मिल पा रही है अभी तक क्षतिग्रस्त टावर को बनाने में महीना तक वक्त लग सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!