ATHNEWS 11 :-दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल मनेंद्रगढ़ द्वारा धूमधाम से मनाया गई बैसाखी—————

मनेंद्रगढ़/एम सी बी/छत्तीसगढ़:- खबरें विस्तार से समृद्ध फसल के बीच, हरे-भरे हरियाली के पार, बैसाखी आ गई है,
अपनी पूरी भव्यता के साथ – तो चलिए खुशियाँ और जश्न मनाएँ।”हम, डीडब्ल्यूपीएस मनेंद्रगढ़ परिवार, मानते हैं कि सीखना पुस्तकों और निर्देशों तक सीमित नहीं है। हमारा लक्ष्य अपने बच्चों में हर संस्कृति और समुदाय के मूल्यों और लोकाचार को निहित करना है। हमारे छात्र- छात्राओं को वसंत की फसल के त्यौहार के बारे में पूरी तरह से जागरूक करने के लिए, हमारे नन्हे-मुन्ने छात्र- छात्रा शुक्रवार, 12 अप्रैल, 2024 को बैसाखी मनाते हैं। दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल की विद्यालय प्रार्थना सभा प्रभारी श्रीमती रंजना सिन्हा के इन शब्दों के पश्चात कक्षा आठवीं के छात्र- छात्राओं द्वारा एक विशेष सभा का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ कक्षा आठवीं की छात्रा आईशिनी सिंह ने वैशाखी पर्व पर अपने विचार व्यक्त करते हुए किया। सिक्खों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी ने इसी दिन खालसा पंथ की नींव रखी थी। आठवीं की छात्राओं ने बहुत ही बेहतरीन और रंगारंग कार्यक्रम के साथ पंजाबी संगीत पर नृत्य की प्रस्तुति दिया।
विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने सभी ने बड़े हर्षोल्लाह से वैशाखी पर्व की बधाइयाँ एक दूसरे को दी।
छात्र-छात्राओं में उल्लास और भी दुगना हो गया जब “ एस ओ एफ ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित
ओलंपियाड परीक्षा का प्रमाण पत्र और पदक वितरण की घोषणा हुई। परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन के लिए छात्र -छात्राओं को स्वर्ण पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। विद्यार्थियों के सहयोग के लिए कंप्यूटर के वरिष्ठ शिक्षक श्री सत्येंद्र को ओलंपियाड फाउंडेशन की तरफ से प्रोत्साहन पत्र प्राप्त हुआ। छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक और प्रमाण पत्र देते हुए प्रचार्य महोदय डॉ बसंत कुमार तिवारी के साथ-साथ विद्यालय के शिक्षकगण भी गर्व महसूस कर रहे थें।

ए टी एच न्यूज़ 11 से भूपेंद्र केवट की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!