लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए कांडी प्रखंड कार्यालय के सभागार में हलचल हुई तेज।

झारखंड गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।

झारखंड:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में दिनांक 29/03/2024 दिन शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए बीडीओ सह सीओ मोहम्मद आफताब आलम की अध्यक्षता में प्रखण्ड स्तरीय बीएलओ व प्रखण्ड कर्मियों के साथ चुनाव सम्बंधित समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में उपस्थित बीएलओ , सुपरवाइजर, क्लस्टर मजिस्ट्रेट, क्लस्टर, पुलिस पदाधिकारी व बीपीआरओ को निर्देश दिया गया कि कांडी प्रखण्ड में विश्राम विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के 13 व भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के 3 पंचायतों में मतदान केंद्र पर समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराना, जिसमें शौचालय, पानी, भवन व बिजली शामिल हो सबों को निर्देश दिया गया कि सभी मतदान केंद्रों पर अधिक से अधिक शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान करने हेतु मतदाताओं को जागरूक करें ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग अपना मतदान का प्रयोग कर सके मौके पर शाहिद अंसारी उमंग पांडे धीरज पांडेय ,संजय ठाकुर, अजीत कुमार, सुदर्शन राम, कमलेश राम ,बीपीओ अंजनी प्रसाद बृंदा देवी ,सुनैना देवी स्नेह लता देवी, कलिंदा देवी ,के अलावें अन्य कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!