योगीबीर देवस्थल रेहला में होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन। 

विश्रामपुर थाना से श्रवण कुमार रवि की रिपोर्ट।

विश्रामपुर:-रेहला थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 21 मार्च 24 दिन गुरुवार को विश्रामपुर नप के रेहला कस्बा स्थित गढ़वा रोड स्टेशन परिसर में अवस्थित सिद्धपीठ योगीबीर देवस्थल पर आयोजित की गई होली मिलन समारोह। होली के भक्ति और श्रृंगार गीतों के सुर ताल से देर रात तक झंकृत होता रहा।वहीं कस्बाई क्षेत्र को लगभग एक हजार से अधिक दर्जनाधिक गांव से देखने सुनने आए. युवा श्रोता से पूरा देवस्थल परिसर इस दौरान खचाखच भरा रहा।जिसपर असम, यूपी और बिहार से आई नृत्यंगानाओं की होली की गीतों पर मनमोहक और मस्त अदाओं और अबीर गुलाल से सराबोर महफिल की मस्ती से होली मिलन का महफिल गुलजार होता रहा ।यूपी के बलिया के नामचीन लोकगायक स्वामी नाथ और साथ आई संगीत मंडली की सुरीली होली गीत की प्रस्तुति पर श्रोता लगातार झूमते रहे।वर्षो से देवस्थल पर होली त्यौहार पर हो रहे इस सालाना प्रोग्राम को यादगार बनाने के लिए देवस्थल प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्याम कुमार चंद्रवंशी ,सचिव ज्वाला गुप्ता ,पिंटू केशरी सहित संरक्षक मंडल के प्रधान संरक्षक रामनाथ कश्यप,वरिष्ठ हरकेश्वर प्रसाद, डा बी पी शुक्ल,संजू सिंह,कृपा शंकर सिंह, नीरज सिंह,डा अनिल कुमार सिंह,संतोष सेठ जी,प्रीतम भगत,विजय टिकधारी ,पुजारी आलोक पाठक आदि के सराहनीय योगदान रहा।आयोजन की शुरुआत में आयोजन के मुख्य अतिथि और आरसीयू विवि. के चांसलर डा ईश्वर सागर चंद्रवंशी के अलावा सम्मानित अतिथि व रिटायर्ड डीएसओ शशिनाथ चौबे,प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष रामचंद्र दीक्षित,गढ़वा रोड एसएम सतीश कुमार ,झारखंड प्रदेश पुलिस एसोशियेशन के महामंत्री लालेश्वर पासवान,मार्कण्डेय चौबे,विजय चंद्रवंशी,विजय गुप्ता,भोजपुरी गायक स्वामीनाथ व साथ आई संगीत मंडली सहित पत्रकार परिवार को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।इसके बाद अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर इस रंगारंग होली समागम कार्यक्रम का आगाज हुआ।सभी मंचासीन अतिथि और उपस्थित सैकड़ो श्रोता समाज को तिलक होली लगाकर त्यौहार की बधाई दी गई।वहीं असम मूल की नृत्यांगना सपना ग्रुप की होली गीतों पर मनमोहक नृत्य की अदाओं पर युवा दर्शक खूब झूमे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!