पिकअप की ठोकर से एक युवक की मौत एक घायल,मृतक के घर छाया मातम…

संजय कुमार चौरसिया ब्यूरों रिपोर्ट बस्ती।

दुबौलिया – दुबौलिया थाना क्षेत्र के ऐतिहासिक रामजानकी मार्ग पर सरैया मोड़ के पास तेज रफ़्तार पिकअप की जोरदार ठोकर से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको स्थानीय लोगो की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरैया ले जाया गया जहा चिकित्सकों ने घायलों की स्थिति नाजुक देख प्राथमिक उपचार कर जिला हॉस्पिटल बस्ती रेफर कर दिया जहा इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गयी वही गंभीर रूप से घायल एक युवक का इलाज प्राइवेट हॉस्पिटल मे चल रहा है। वही सूचना पर पहुंची दुबौलिया पुलिस ने पिकअप को कब्जे मे ले लिया।

कोतवाली थाना क्षेत्र के हटवा गांव निवासी सोनू चौधरी पुत्र काशीराम दुबौलिया थाना क्षेत्र के डेईडीहा बुजुर्ग गांव मे अपनी बहन के यहाँ आये थे की मंगलवार की शाम को 20 वर्षीय अपने भांजे विपुल प्रताप चौधरी को साथ मे लेकर छवानी किसी मित्र के यहाँ निमंत्रण मे जा रहे थे। की अभी ऐतिहासिक रामजानकी मार्ग पर सरैया मोड़ के पास खड़े होकर अपने मित्र स्थानीय थाना क्षेत्र के भटपुरवा गांव निवासी संजय कुमार गौड़ से कुछ बात चीत कर रहे थे। तभी छवानी के तरफ से आरही तेज रफ़्तार पिकअप गाडी संख्या UP73A8597 अनियंत्रित होकर दूसरे साइड मे सडक किनारे खड़े विपुल प्रताप चौधरी व संजय कुमार गौड़ को रौदते हुए उनके बाइक मे भी जोरदार ठोकर मार दिया जिससे दोनों युवक सडक की पटरी पर गिराकर बुरी तरह घायल हो गए और गाडी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई पिकअप चालक पिकअप लेकर भाग ही रहा था की कुछ ही दूरी पर सडक किनारे खड़ी एक डिजायर कार मे भी अनियंत्रित होकर ठोकर मार कर भाग निकला कुछ ही दूर जाने के बाद सून सान जगह देखकर चालाक पिकअप छोड़कर भागने मे सफल रहा डिजायर कार मे सवार मुंडेरवा थाना क्षेत्र के वेहिल गांव निवासी अनिल बहादुर प्रताप पाल ने बताया की जब हमने उसका पीछा किया तो देखा की कुछ ही दूरी पर पिकअप छोड़कर चालक फरार हो गया है मैंने इसकी सूचना तुरंत दुबौलिया पुलिस को दिया मौके पर पहुंची दुबौलिया पुलिस ने पिकअप को अपने कब्जे मे ले लिया।

वही स्थानीय लोगो की मदद से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरैया ले जाया गया जहा चिकित्सकों ने घायलों की स्थिति नाजुक देख प्राथमिक उपचार कर जिला हॉस्पिटल बस्ती रेफर कर दिया जहा चिकित्सकों ने 20 वर्षीय विपुल प्रताप चौधरी को मृत घोषित कर दिया और घायल संजय कुमार गौड़ का एक प्राइवेट हॉस्पिटल मे इलाज चल रहा है लिए दोनों दुबौलिया के एसबीएस कान्वेंट इंटर कालेज हेंगापुर बरसाव मे शिक्षक का कार्य करते थे।

घटना की सूचना गांव में पहुंचते ही हड़कम्प मच गया। परिजन तुरन्त अस्पताल के लिए रवाना हो गये। परिजनो का रो-रोकर बुराहाल है। मृतक के पिता प्रेम प्रकाश चौधरी ने बताया कि दुबौलिया थाने पर प्रार्थना पत्र दिया जा रहा है।
दुबौलिया थाना क्षेत्र के डेईडीहा बुर्जुग गांव निवासी विपुल प्रताप चौधरी की मार्ग दुघर्टना में मौत होने से घर का चिराग बुझ गया। विपुल तीन बहनों में एकलौता भाई था। भाई की मौत होने की सूचना मिलने के बाद संजना, रंजना, शीतल एवं माता मंजू देवी का बुराहाल है। विपुल तीन बहनों में सबसे बड़ा था। विपुल की शादी अभी नही हुई थी। घटना की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लगी हुई है। हर कोई परिवार को ढांढस बधा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!