कस्तूरबा आवासीय विद्यालय का रिजल्ट हुआ शत प्रतिशत-पढ़े खबर विस्तार से।

 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।

 

झारखंड:- गढ़वा जिले कांडी प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय उच्च विद्यालय कांडी का मैट्रिक का रिजल्ट शत प्रतिशत हुआ है।कूल 73 छात्रओं में 63 प्रथम श्रेणी,9 द्वितीय श्रेणी व 1 मार्जिनल रहा है।विद्यालय की छात्रा व सतेन्द्र मेहता की पुत्री किरण कुमारी 455 अंक 91 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बनी है।कल्पना कुमारी 87.4 %,निर्जला कुमारी 86.8 % अंक,ज्योति कुमारी 84 .8 %,खुशबू कुमारी 84. 4 %,प्रियंका कुमारी 80. 4 %,मधु कुमारी 79 . 4 %,रीना कुमारी 79%,मनीषा कुमारी 77. 2 % व अंकिता कुमारी 76 .2 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय के टॉप टेन में जगह बनाने में सफल रहे हैं। विद्यालय की वार्डेन आर उषा ने सभी सफल छात्रओं व शिक्षकों को बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!