प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दस साल के शासन काल पर भरोसा कर जनता करे मतदान:-नीतीश मिश्रा

एटीएच न्यूज 11 से संवाददाता मिथिलेश कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट।

कुटुम्बा औरंगाबाद। आज दिनांक 12/04/2024 प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर रहा है। पूरा विश्व भारत को दरकिनार कर कोई निर्णय नहीं ले सकता है। आज हम विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। अगले पांच वर्ष में हम विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होंगे। ‌यह हर भारतवासी के लिए गर्व का विषय है। उक्त बातें बिहार सरकार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने शुक्रवार को औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान के दौरान बोलें । इस दौरान उन्होंने कुटुंबा, रामपुर-देवरिया, लभरी खुर्द, नेउरा, नरहर अम्बा और देव में जनसंपर्क किया और लोगों से भाजपा उम्मीदवार सुशील कुमार सिंह को वोट देकर नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने की अपील की। उन्होंने कहा कि विकासात्मक योजनाएं घर-घर पहुंच रही है। प्रति व्यक्ति आय बढ़ी है और लोगों के जीवन स्तर में सुधार हुआ है।

प्रधानमंत्री ने कोरोना जैसी भयानक त्रासदी में भारत की अर्थव्यवस्था को स्थित रखा, गरीबों के घर तक अनाज पहुंचाया, मुफ्त वैक्सीन दी और पांच वर्षों तक मुफ्त राशन देने का वादा निभा रहे हैं। लोगों को महसूस हो रहा है कि देश सुरक्षित हाथों में है। यही कारण है कि वे प्रधानमंत्री पर विश्वास जाता रहे हैं। 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए प्रधानमंत्री पूरी जवाबदेही के साथ खुद को तपा रहे हैं। आने वाला समय बिहार और बिहार के युवाओं का है। प्रधानमंत्री पर विश्वास रखें और मतदान करें। इस मौके पर हम पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सुनील चौबे, पूर्व मुखिया मनीष पाठक, विधानसभा विस्तारक जीतू तिवारी, सुधीर पाठक, भोला पाठक, छोटू पाठक, हम (से.) पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, मिथिलेश पांडेय, मुखिया प्रतिनिधि संतोष गौतम, पूर्व मुखिया रमाकांत पांडेय रामा पाण्डेय , पूर्व पैक्स अध्यक्ष अरविंद सिंह, पूर्व मुखिया लव कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!