सर्टिफिकेट मेडल वितरण समारोह विश्रामपुर स्पोर्ट क्लब के द्वारा कस्तूरबा विद्यालय रेहला के कैंपस में सम्पन्न हुआ .

विश्रामपुर थाना से श्रवण कुमार रवि की रिपोर्ट ।

झारखंड:- एटीएच न्यूज़ 11 से आज दिनांक 5 अप्रैल 2024 कस्तूरबा विद्यालय रेहला के कैंपस में विश्रामपुर स्पोर्ट क्लब ने फिट इंडिया यूथ गेम्स जूनियर्स मार्शल आर्ट वुशु बॉक्सिंग सर्टिफिकेट और मेडल वितरण समारोह का कार्यक्रम हुआ जैसा कि दिनांक 20 मार्च 2024 पलामू प्रमंडल फिट इंडिया यूथ गेम एजुकेशन फेडरेशन इंडिया विश्रामपुर संत तुलसी दास डिग्री कॉलेज इनडोर स्टेडियम में लगभाग 18 स्कूल से 120 छात्र शामिल हुए इसमें 21छात्रा शमिल हुई 14 लड़की स्वर्ण पदक का नाम अनिता कुमारी. सोनम कुमारी. कोमल कुमारी.आंचल कुमारी . सोनी खातून. सांभा कुमारी .कुम कुम कुमारी. प्रियम कुमारी.अंजलि कुमारी. आरती कुमारी अनिशा कुमारी. स्नेहा कुमारी. शुष्मा कुमारी. अनिशा कुमारी 7 लड़की को रजत पदक का नाम रागिनी कुमारी. प्रिया कुमारी. उषा कुमारी. खुशबू कुमारी. राखी कुमारी. बिंदिया कुमारी. प्रीति कुमारी प्राप्त किये स्वर्ण पदक रजत पदक अनु कुमार कांस्य पदक प्राप्त किये कार्यक्रम के वरिष्ठ अतिथि रेहला थाना प्रभारी संतोष कुमार दास एस आई थाना प्रभारी उदय कुमार सिंह झारखंड नेशनल कोच खेलो इंडिया खेलो झारखंड फिट इंडिया के महासचिव डॉ अज्जो हसन सिद्दीकी कार्यक्रम संचलन किया परफेक्ट स्पोर्ट एकेडमी पलामू प्रमंडल कोडिनेटर श्रवण कुमार रवि विश्रामपुर स्पोर्ट क्लब अध्यक्ष संजय चौबे और महासचिव डॉ. नजरूल हक वरिष्ठ अतिथि का स्वागत माला पहन कर और ट्रॉफी देकर किया . कस्तूरबा स्कूल की प्रिंसिपल रानी कुमारी मैडम पीटी टीचर प्रमिला मैडम को थाना प्रभारी ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और थाना प्रभारी सर ने कहा की हमारा प्रयास होगा की वुशू मार्शल आर्ट खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण देकर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक उन्हें अपना आर्ट दिखाने में पूरा सहयोग रहेगा। और मुखिय अतिथि विश्रामपुर नगर परिषद वार्ड 5 नरेंद्र जी ने कहा की समाज में बढ़ रहे अपराध को देखते हुऐ आत्माक्षा के लिए छात्राएं को शिक्षा के साथ साथ खेल कराटे और बाक्सिंग एथलेटिक्स तीरंदाजी का भी प्रशिक्षण दिलाया जाए । जिससे कि वह आत्मारक्षा तो कर सकते है। साथ ही साथ बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास भी होता है। यह कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कस्तूरबा विद्यालय परिवार और ज्योति मैम कंप्यूटर शिक्षिका का सहयोग रहा है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!