आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन हुई पुरी तरह सक्रिय । 

ATH न्यूज़ 11 दीपिका की रिपोर्ट ।

मझिआंव/बारडीहा/कांडी (गढ़वा):- लोकसभा लोकतंत्र के महोत्सव का ऐलान होते ही चुनाव आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू किए जाने को लेकर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गई है। इसके लिए मझीआंव, बरडीहा एवं कांडी प्रखंड के बी डी ओ सह सीओ को विशेष रूप से 24 घंटे लगातार क्षेत्र के गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सड़कों पर विशेष अभियान चलाई जा रही है। इसके लिए बरडीहा बी डी ओ सह सीओ विजय राम को लाइन दंडाधिकारी के रूप में सुबह 6:00 से दिन के दोपहर 2:00 बजे तक, मझीआंव बी डी ओ सतीश भगत को लाइन दंडाधिकारी के रूप में दोपहर के 2:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक एवं कांडी बी डी ओ सह सीओ अफताब आलम को लाइन दंडाधिकारी के रूप में लगाया गया है। और साथ ही फ्लाइंग एस्कॉर्ट के रूप में उड़न दस्ता दिनेश तिवारी व अन्य अलग-अलग उड़न दस्ता टीम को भी शामिल किया गया है। जो बराबर सड़कों पर नजर रख रहे हैं। इधर इस संबंध में लाइन दंडाधिकारी विजय राम ने बताया कि यह विशेष गस्ती एस्कॉर्ट पार्टी चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक बरकरार रहेगी। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू किए जाने के बाद नेताओं और सरकार में शामिल लोगों पर कई तरह के प्रतिबंध लग जाते हैं। कहा की चुनाव आयोग द्वारा चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष करने के लिए नियम लगाए जाते हैं। नियम का अनुपालन करना प्रशासनिक अधिकारियों का नैतिक जिम्मेवारी बनती है। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता नियम का अनुपालन करते हुए किसी भी राजनीतिक दल के बैनर पोस्टर एवं दीवार लेखन को हटाया जाएगा और मिटाया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर किसी झंडा किसी पार्टी की ओर इंगित करता हो तो उसे भी हटाने की प्रक्रिया की जाएगी। उन्होंने कहा कि निजी मकान पर लगे पूर्व से झंडे को सहमति लेना मकान मालिकों से जरूरी है। सहमति के बगैर झंडा लगाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!