सांसद बीडी राम को पुनः संसदीय क्षेत्र से सीट टिकट मिलने पर युवा समाजसेवी भानु प्रताप पासवान ने किया विरोध – जाने क्यूं ?

ATH न्यूज़ 11 से दीपिका की रिपोर्ट।

मझिआंव (गढ़वा) :-सांसद बीडी राम को भाजपा की ओर से पलामू संसदीय सीट से पुण: प्रत्याशी बनाए जाने का मजदूर किसान रोजगार एवं दलित परिवारों के बीच रहने वाले युवा समाजसेवी भानु प्रताप पासवान ने विरोध किया है। उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि पलामू लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर विडी राम अपनी सस्ती लोकप्रियता हासिल कर चुनाव जीतने का काम करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद वे मोटे मोटे गर्दन वाले तथा पूंजीपति माफियाओं के बीच घीरे रहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सीट अनुसूचित जाति के लोगों के लिए रिजर्व सीट है। लेकिन चुनाव जीतने के बाद वे दलित अनुसूचित जातियों के सवाल पर कभी नहीं आवाज़ उठाएं और ना ही इनकी उत्थान के लिए कोई चर्चा किया। उन्होंने कहा कहा कि बीडी राम बराबर नजर अंदाज करने का काम करते हैं। अभी भी वे पुलिसिया अफसर शाही के रूप में उनकी मोमेंट रहती है। उन्होंने कहा कि बीडी राम अपने आप को गरीबों के मसीहा कहे जाने के नाम पर लोगों को ठगने का काम करते हैं। उनके शासनकाल में किसानों के हित में कोई भी बड़ी योजनाओं को धरातल पर नहीं उतारी जा सकी है । उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी पलामू संसदीय क्षेत्र में जनाधार शून्य हो चुका है। केवल मोदी के नाम पर वोट बटोरते हैं। कहा कि इस बार भाजपा के ही लगभग दो दर्जन अधिकृत नगर मंडलों अध्यक्षों द्वारा वीडी राम के विरुद्ध सड़क पर उतर चुके हैं। कहा की बी डी राम अपने आप में डीजीपी समझते हैं। सुरक्षा कवच में घिरे रहते हैं। उन्होंने क्षेत्र के मतदाताओं से अपील कर कहा है कि सोच समझ और अपने विवेक बुद्धि से मतदान करेंगे। किसी भी प्रभावशाली व्यक्ति के प्रभाव में नहीं पड़ेंगे। कहा कि समय आ गया है धोखेबाज एवं नजर अंदाज करने वाले सांसद को सबक सिखाने का । आगे उन्होंने ने कहा कि कोई भी अफसर शाही जनता बर्दास नहीं करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!