ग्राम सभा पूरे रामसहाय महिला प्रधान कि मनरेगा धाधली आई सामने-पढ़े खबर विस्तार से। 

Ath news 11 से अखिलेश सिंह की रिपोर्ट।

प्रतापगढ़:-गौरा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा पुरे रामसहाय में महिला प्रधान है लेकिन महिला प्रधान की जगह महिला पति गांव में दबंगई से प्रधानी कर रहा गांव वालों ने उसकी शिकायत कई बार ब्लॉक स्तर जिला स्तर तक प्रधान की शिकायत करी लेकिन प्रधान और अधिकारियों की मिली भगत से गांव में मनरेगा के काम में बड़ा घोटाला सामने आया गांव वासियों का आरोप है की प्रधान मनरेगा के काम में रोज 10 से 15 मजदूर काम करते हैं लेकिन ऑनलाइन हाजिरी 40 से 60 लोगों तक की चढ़ाई जाती है. इसका सबूत गांव वालों के पास फोटो वीडियो तथा ऑनलाइन अटेंडेंस मौजूद है जब इसकी शिकायत गांव वालों ने आगे करी तो अधिकारियों ने प्रधान से पैसे लेकर गांव वालों की आवाज को दबा दिया फिर गांव वालों ने मीडिया का सहारा लिया पूरी जानकारी मीडिया को दी गई क्या इसी प्रकार जब गांव की महिला प्रधान है तो पुरुष की दबंगई क्यों सवाल उठना लाजिमी है विरोध करने पर प्रधान पति‌ उमेश कुमार पटेल गांव वालों के साथ गाली गलौज करता है जब प्रधान के खिलाफ कमलेश कुमार पटेल वीरेंद्र पटेल ने आवाज उठाई तो उनके साथ मारपीट करना तथा धमकी देने लगा जबकि ऑनलाइन कई महिलाओं के नाम से रोज़ हाजिरी चढ़ती है लेकिन गांव वालों का कहना है की कभी किसी भी महिला ने मनरेगा के तहत काम नहीं किया प्रधान पूरी अटेंडेंस महिलाओं की फर्जी लगाकर पैसे निकलता है क्या इसी प्रकार प्रधान की मनमानी अधिकारियों की मिली भगत से चलती रहेगी क्या गांव वालों का आवाज को दबा दिया जाएगा सवाल उठाना तो बनता है आखिर कब तक अधिकारियों के कान में गांव वालों की आवाज नहीं पहुंचती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!