शहर के मल्टीपर्पस हॉल में डीएम की अध्यक्षता में शांति समिति की हुई बैठक।

 

सासाराम:-मल्टी पर्पस हॉल में आयोजित शांति समिति की बैठक के दौरान डीएम उदिता सिंह ने कहीं कि त्योहार के दौरान जिस भी जगह से जुलूस निकालना है और जहां तक जुलूस को लेकर जाना है, इसके बारे में प्रशासन को सूचना अवश्य दें और साथ ही जुलूस का लाइसेंस निश्चित रूप से प्राप्त कर लें. लाइसेंस में वर्णित सभी शर्तों का अक्षरशः पालन करना अनिवार्य होगा. क्योकि शांति समिति के सदस्य समाज के अभिभावक के रूप में होते हैं. लिहाजा, जब जुलूस निकले तो उनकी मौजूदगी अवश्य होनी चाहिए. उनकी उपस्थिति से किसी भी आपात स्थिति को रोकने में मदद मिलेगी.  उन्होंने कहा कि त्योहार में वालंटियर की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है.जिला प्रशासन वालंटियर के साथ मिलकर सुचारू ढंग से जुलूस को निकलना एवं उनका समापन कराना सुनिश्चित करेंगे. सभी वालंटियर को जिला प्रशासन के द्वारा फोन करके उनकी जिम्मेदारियां से अवगत कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की छोटी सी छोटी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष के टेलीफोन नंबर 06184-226072 / 226093 पर अवश्य दें. यह नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत रहता है. इस पर किसी भी आपात स्थिति को लेकर चाहे वह एंबुलेंस का मामला हो या आगजनी का मामला हो या कोई अन्य सूचना दी जा सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!