कचरा फेंकने वालों से नगर निगम हुई सख्त जमकर वसूली जुर्माना।

सासाराम:-शहर को गंदा करनेवालों के खिलाफ निगम के अधिकारी सख्ती से पेश आ रहे हैं. अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ सिंगल यूज प्लास्टिक और कचरा फेंकने वालों के खिलाफ भी अभियान चलाया जा रहा है. 


गौरक्षणी में आरा-सासाराम मुख्य पथ पर अतिक्रमण को लेकर चेतावनी देने पहुंची निगम की टीम ने सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर कई दुकानदारों से 6300 रुपये जुर्माना वसूला. इसके अलावा जहां-तहां कचरा फेंकने वालों से निगम ने 2100 रुपये का जुर्माना वसूला. स्वच्छता पदाधिकारी कुमार अनुगम ने बताया कि शुक्रवार को रौजा रोड से करीब 5100 रुपये कचरा व सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर जुर्माना वसूला गया है. इस दौरान अतिक्रमण प्रभारी शांतनु शाहू व अन्य निगम के कर्मी मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!