संजय कुमार चौरसिया ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती.
कलवारी – कलवारी रामपुर तटबंध के दक्षिण तरफ बसे महुआपार कला गांव में कटान का दंश झेल रहे बाढ़ पीड़ितो में भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री शिव कुमार यादव ने अपने समर्थकों संग महुंआपार कला में पहुंचकर बाढ़ पीड़ितो के घर घर जाकर महिलाओं में साड़ी वितरित किया.
शिव कुमार यादव ने कहा कि रामपुर कलवारी तटबंध के दक्षिण तरफ बसे महुआपार कला, बड़का पुरवा, मदरहवा, गांव के लोगो को हर वर्ष बाढ़ व कटान का दंश झेलना पड़ता है। नदी की धारा आबादी की तरफ परिवर्तित होने के कारण किसानों का सैकड़ों बीघा जमीन पहले ही नदी की धारा में समा चुका है। अब नदी की धारा गांव के समीप बहने लगी है। नदी का जल स्तर घटने पर कटान तेज हो जाता है। पिछले एक सप्ताह से कटान इतनी तेज है। की अब तक पांच घरों को काटकर नदी में समाहित कर चुकी है। कटान के डर से ग्रामीण घर छोड़कर सामान सहित सुरक्षित स्थान पर जाने को मजबूर है। अगर कटान ऐसे ही रहा तो पूरा गांव नदी की धारा में समाहित हो जाएगा और लोगो के खाने के लाले पड़ जाएंगे सरकार को चाहिए कि बाढ़ पीड़ितो को बंधे के उत्तर तरफ कहीं विस्थापित कर देना चाहिए जिससे यहां के बाढ़ पीड़ितो को इस समस्या से निजात मिल सके.
इस दौरान भाजपा पूर्व जिला मंत्री महेश सोनकर, समाज सेवी राजकुमार यादव, रूपनारायण गौड़, कमलेश यादव, मस्तराम राजभर, असलम, अभिषेक यादव सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।