कलवारी क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, कलाकारों ने पेश किए कई रंगारंग कार्यक्रम।

संजय कुमार चौरसिया ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती।

कलवारी । जन्माष्टमी का पर्व क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कलवारी थाना परिसर स्थित श्रीकृष्ण मन्दिर में भगवान के जन्म के समय वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया गया। इस अवसर पर परिसर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे वाराणसी से आये कलाकारों ने भोर तक विभिन्न धुनों पर भजन गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कलाकारों ने ऐसा शमां बांधा की लोग कार्यक्रम के अंत तक आयोजन स्थल पर जमे रहे। कार्यक्रम की शुरुआत थानाध्यक्ष कलवारी भानुप्रताप सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, ब्लाक प्रमुख, नगर पंचायत अध्यक्ष समेत क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस दौरान कलाकारों ने तमाम सांंस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।
जन्माष्टमी के मौके पर कलवारी थाना परिसर को बड़े ही मोहक ढंग से सजाया गया था। चारों ओर लाल गुलाबी रंगों के फूल और सुंदर शामियानों से कलवारी थाने का नजारा बेहद खूबसूरत लग रहा था। कस्बे से आये श्रद्धालुओं ने भगवान की सुन्दर प्रतिमा के आगे बारी बारी से पूजा पाठ किया।
क्षेत्र में छोटे बच्चों ने श्रीकृष्ण और राधा जैसा रंग बिरंगा परिधान पहन कर भगवान श्री कृष्ण के जीवन की प्रस्तुतियां दीं। जो सभी का मन मोह लिया। जन्माष्टमी का कार्यक्रम दोपहर से शुरू होकर देर रात तक चला. जिसमें कलवारी के स्थानीय लोगों ने भाग लिया। रामजानकी मंदिर कलवारी गेट पर महन्त राजदेव दास, मोक्षेश्वर नाथ मन्दिर कलवारी पोखरा पर , सत्येश्वर नाथ शिव मन्दिर पाऊँ में महान्त पप्पू दास नागा के नेतृत्व में जन्मोत्सव मनाया गया। इसके अलावा क्षेत्र के मंदिरों और लगभग हर गाँव में बनी झाँकी में श्री कृष्ण जन्मोत्सव श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया गया। इस मौके पर मंदिरों में साज सज्जा के बीच भजन कीर्तन के कार्यक्रम मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। दिनभर बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंच कर भगवान श्री कृष्ण के दर्शन और स्तुति की। रात होने पर दूरदराज से आये कलाकारों ने अपने कलाकारी की छटा बिखेरकर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।
इस दौरान मुख्य रूप से उपनिरीक्षक शोभा यादव, गोपाल यादव, का0 प्रणव पाण्डेय, राजेश सिंह, अनिल कुमार के अलावा ग्राम प्रधान राज किशोर यादव, अजय चौधरी, संजय चौधरी, सुनील चौधरी, नीरज श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!