ग्राम प्रधान , सचिव एवं तकनीकी सहायक के भ्रष्टाचार की खुली पोल.

 

थाना लालगंज से रामजीत चौधरी की रिपोर्ट.

ATHNEWS 11 GROUP  बहादुरपुर / बस्ती – चार महीने में निर्मित बाउंड्री वॉल गिर कर ध्वस्त हो गया है । चार महीने में निर्मित बाउंड्री वॉल गिरने से ग्राम प्रधान हृदय राम गुप्त , सचिव वीरेन्द्र कुमार चौधरी और तकनीकी सहायक / जे ई के भ्रष्टाचार की पोल खुल गई है और जिम्मेदार अधिकारियों / कर्मचारियों ने अपना – अपना हिस्सा कमीशन लेकर चुप्पी साधे हुए हैं जिसको लेकर चर्चा का बाजार गर्म है ।
नाम न छापने की शर्त पर कुछ ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत नगहरा के पंचायत भवन के बाउंड्री वॉल का निर्माण करते समय नींव निर्माण में गुणवत्ता विहीन सामाग्री का प्रयोग किया गया था और नींव की खुदाई 01 फीट भी नहीं की गई थी । जमीन के ऊपर से ही बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य किया गया था । बाउंड्री वॉल के बगल गन्दगी का अंबार लगा है । बांउड्री वॉल का निर्माण होली के त्योहार के आस पास हुआ था अर्थात् मार्च-अप्रैल महीने में बांउड्री वॉल का निर्माण हुआ था । जुलाई महीने की पहली बरसात में ही पंचायत भवन की नवनिर्मित बांउड्री वॉल गिर गई है और बची बांउड्री वॉल की दीवार बीच में फट गई है इससे स्पष्ट है कि ग्राम पंचायत नगहरा के पंचायत भवन के बांउड्री वॉल के निर्माण में ग्राम प्रधान हृदय राम गुप्त, सचिव वीरेन्द्र कुमार चौधरी और टी ए ने जमकर भ्रष्टाचार किया है । बाउंड्री वॉल गिरे लगभग 01 महीने बीतने वाला है लेकिन ग्राम प्रधान हृदय राम गुप्त , सचिव वीरेन्द्र कुमार चौधरी और खण्ड विकास अधिकारी आलोक कुमार पंकज ने मामले का संज्ञान नही लिया है । बाउंड्री वॉल गिरने से बगल गन्ने की फसल नष्ट हो गई है । ग्रामीण / किसान गन्ने में बाउंड्री वॉल गिरने को लेकर परेशान हैं कि बाउंड्री वॉल में लगे सामाग्री को गन्ने के खेत से हटाने की मांग किया है ताकि बाउंड्री वॉल से दबे गन्ने की फसल पुनः को तैयार किया जा सके । यदि ग्राम प्रधान , सचिव एवं टी ए का ऐसा ही भ्रष्टाचार का खेल चलता रहा तो ग्राम पंचायत नगहरा का विकास संभव नहीं है । ग्राम प्रधान , सचिव और टी ए के कार्यों से सरकार की मंशा पर पानी फिर रहा है और प्रदेश सरकार की छवि धूमिल हो रही है । इस सम्बंध में खण्ड विकास अधिकारी बहादुरपुर आलोक कुमार पंकज ने कहा कि जांच कराई जाएगी और जांच में बाउंड्री वॉल में अनिमियता मिलने पर ग्राम प्रधान , सचिव और टी ए के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!