संजय कुमार चौरसिया ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती।
कलवारी, बस्ती – सर्व समाज उत्थान सेवा केंद्र सह अनाथ आश्रम के द्वारा बस्ती जिले के गौर, सलटऊवा, रूधौली, कप्तानगंज, बनकटी, कुदरहा, दुबौलिया सहित अन्य ब्लाकों में भी ब्लाक स्तरीय बैकल्पिक शिक्षा केन्द्र का शुभारंभ किया गया कुद रहा ब्लाक के नगर पंचायत गायघाट के संत रविदास नगर वार्ड में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मनीष त्रिपाठी व वर्तमान मंडल अध्यक्ष दुर्गेश अग्रहरि ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्पांजलि अर्पित कर संयुक्त रूप से वैकल्पिक शिक्षा केन्द्र का उदघाटन किया संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष जय प्रकाश पाण्डेय ने शिक्षिका किरन देवी को नियुक्ति पत्र के साथ ट्रेनिग सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष जय प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि हमारी संस्था विहार प्रांत में बहुत तेजी से पाव पसार ग्रामीण स्तर पर वैकल्पिक शिक्षा केन्द्र का विस्तार कर चुका अब की आप लोगो के सहयोग से बस्ती जिले में शिक्षिकाओ को नियुक्ति पत्र व ट्रेनिग सार्टिफिकेट देकर ब्लाक स्तरीय केन्द्र का शुभारंभ कर दिया गया है। बहुत जल्द ही इसका प्रचार प्रसार कर ग्रामीण स्तर पर भी वैकल्पिक शिक्षा केन्द्र का स्थापना कर दिया जाएगा जिसमे गरीब, दलित, आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को शिक्षा देने का काम कर रहा है। जिससे गरीब बच्चे भी पढ लिखकर शिक्षित हो सके पैसे के अभाव में बच्चे शिक्षा के अधिकार से वंचित न रह जाए हमारी संस्था उसी को ध्यान में रखकर अपने लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ रही है।
जहां पर जहां पर जितेंद्र सिंह, राहुल कुमार, राजेश कुमार, राम लल्लन पाल, खुशबू, निशा, अपूर्ण त्रिपाठी, अनवर जमाल, गायत्री यादव, योगेंद्र प्रताप, राजेश यादव, शिवकुमार वर्मा, सुनील कुमार गौतम सहित अन्य लोग भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।